हफ्तेभर में 71 हजार करोड़ बढ़ी इन 7 कंपनियों की वैल्यूएशन, जानें सबसे आगे कौन?

पिछले हफ्ते देश की टॉप-10 कंपनियों में से 7 के मार्केट कैप में उछाल देखा गया। इस दौरान सबसे ज्यादा वैल्यूएशन एयरटेल की बढ़ी। इसके अलावा सबसे ज्यादा गिरावट में आईटी कंपनी इन्फोसिस रही। 

Indias Top Companies by Market Cap: पिछला हफ्ता शेयर बाजार के लिए उथल-पुथल भरा रहा। सेंसेक्स और निफ्टी ने जहां ऑलटाइम हाई छुआ, वहीं देश की टॉप 7 कंपनियों के वैल्यूएशन में भारी इजाफा हुआ। इस दौरान सबसे ज्यादा वैल्यूएशन एयरटेल की बढ़ी। पिछले हफ्ते एयरटेल की वैल्यूएशन में करीब 38,726 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। वहीं, सबसे ज्यादा नुकसान में IT कंपनी इन्फोसिस रही, जिसके वैल्यूएशन में 15876 करोड़ रुपए की कमी आई।

Airtel का मार्केट कैप 6.78 लाख करोड़ हुआ

Latest Videos

पिछले हफ्ते एयरटेल की वैल्यूएशन में बढ़ोतरी के चलते कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 6.78 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। एयरटेल के अलावा जिन कंपनियों के मार्केट कैप में तेज उछाल आया उनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, ICICI बैंक, HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC और SBI शामिल हैं।

सबसे ज्यादा बढ़ा इन 7 कंपनियों का मार्केट कैप 

कंपनीमार्केट कैप में इजाफा (करोड़ में) मौजूदा मार्केट कैप (लाख करोड़ रुपए)
भारती एयरटेल387276.78
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 134777.03
HDFC बैंक1224410.99
ICICI बैंक31007.64
ITC14705.16
TCS115814.87
हिंदुस्तान यूनिलीवर11285.69

सबसे ज्यादा घाटे में रहीं ये 3 कंपनियां

कंपनीमार्केट कैप में इजाफा (करोड़ में)मौजूदा मार्केट कैप (लाख करोड़ रुपए)
इन्फोसिस158766.71
रिलायंस इंडस्ट्रीज1539220.01
LIC61676.49 

7 मार्च को सेंसेक्स ने बनाया ऑलटाइम हाई

बता दें कि 7 मार्च को सेंसेक्स ने ऑलटाइम हाई लेवल छुआ। इस दौरान बाजार 74245 के आंकड़े तक पहुंच गया। इससे पहले सेंसेक्स का ऑलटाइम हाई 74151 था, जो उसने 6 मार्च 2024 को बनाया था। 6 मार्च को ही सेंसेक्स का क्लोजिंग हाई भी बना और ये 74085 के लेवल पर बंद हुआ।

मार्केट कैप के लिहाज से ये हैं देश की सबसे बड़ी कंपनियां

मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है, जिसकी वैल्यू 20 लाख करोड़ से भी ज्यादा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी TCS का नाम है, जिसका मार्केट कैप 14.87 लाख करोड़ रुपए है। तीसरे नंबर पर 10.99 लाख करोड़ के साथ HDFC बैंक है। चौथे नंबर पर एक और प्राइवेट बैंक ICICI का नाम है, जिसकी वैल्यू 7.64 लाख करोड़ रुपए है। वहीं, पांचवे नंबर पर देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI है, जिसका मार्केट कैप 7.03 लाख करोड़ रुपए है।

ये भी देखें : 

SIP से मोटी कमाई के लिए 10 बेस्ट फंड, एक साल में दिया 70% तक रिटर्न

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat