रतन टाटा को विजय माल्या ने दी श्रद्धांजलि, ट्वीट पर नेटिजन्स ने कही ये बात

Published : Oct 10, 2024, 03:02 PM IST
रतन टाटा को विजय माल्या ने दी श्रद्धांजलि, ट्वीट पर नेटिजन्स ने कही ये बात

सार

भारतीयता, मेक इन इंडिया को दशकों पहले शुरू करके दुनिया के लिए मिसाल बने उद्योगपति रतन टाटा के निधन से पूरा देश शोक में डूबा है।

नई दिल्ली. उद्योग जगत के माध्यम से भारतीयों की ताकत और क्षमता को पूरी दुनिया में पहचान दिलाने वाले उद्योगपति रतन टाटा के निधन से पूरा देश शोक में डूबा है. टाटा के निधन पर दिग्गजों से लेकर आम लोग तक भावुक हो गए हैं, श्रद्धांजलि अर्पित की है. इसी बीच बैंक धोखाधड़ी के मामले में विदेश भागे उद्योगपति विजय माल्या ने भी रतन टाटा के निधन पर शोक जताया है। ट्वीट कर विजय माल्या ने शोक जताया है. टाटा के निधन की खबर से उन्हें गहरा दुख हुआ है. मल्‍या के ट्वीट पर नेटिजन्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी है. 

रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए विजय माल्या ने ट्वीट किया है. रतन टाटा के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. भारत के सबसे बड़े औद्योगिक घराने को खड़ा करने और सफलतापूर्वक उसका नेतृत्व करने के हर कदम पर उन्हें सम्मान और गरिमा मिली. ओम शांति.  

 

भारत में जब विजय माल्या अपने बिजनेस साम्राज्य के शिखर पर थे, तब उन्होंने खुद बताया था कि वह रतन टाटा से प्रेरित हैं. रतन टाटा ने जिस तरह से उद्योग खड़ा किया और उसे आगे बढ़ाया, वह वाकई में सबके लिए प्रेरणा है. लेकिन बैंक कर्ज के जाल में फंसकर विदेश भागे विजय माल्या, भारत के बारे में ज्यादा ट्वीट या प्रतिक्रिया नहीं देते हैं. सिर्फ दिवाली, गणेश चतुर्थी जैसे खास त्योहारों पर ही विजय माल्या ट्वीट कर शुभकामनाएं देते हैं. 

 

 

यही वजह है कि विजय माल्या ट्रोल हुए थे. बैंक की छुट्टी वाले दिन को देखकर विजय माल्या ट्वीट करते हैं, यह कहकर उनका मजाक उड़ाया जाता था. अब रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने वाले ट्वीट पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. रतन टाटा हमेशा से महान हैं. उनके व्यक्तित्व की बराबरी कोई नहीं कर सकता, सभी को रतन टाटा से सीख लेनी चाहिए. इसी के साथ रतन टाटा महान हैं, बैंक के खुलने वाले दिन ही विजय माल्या को ट्वीट करने पर मजबूर कर दिया.

 

भारत आइए, लोन चुकाइए और आरसीबी के मालिक बन जाइए, यह सलाह कुछ लोगों ने दी है. रतन टाटा के अंतिम दर्शन के लिए भारत लौट आइए, यह अपील भी कुछ लोगों ने की है.

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें