Vishal Mega Mart Vs Mobikwik IPO: कौन किस पर भारी, लिस्टिंग पर कौन करेगा धमाका

Published : Dec 13, 2024, 09:01 PM IST
Vishal Mega Mart Vs Mobikwik IPO

सार

मोबिक्विक और विशाल मेगा मार्ट के IPO बंद, मोबिक्विक को विशाल मेगा मार्ट से लगभग 5 गुना ज़्यादा सब्सक्रिप्शन। 18 दिसंबर को एक साथ होगी लिस्टिंग।

Vishal Mega Mart Vs Mobikwik IPO: विशाल मेगा मार्ट और मोबिक्विक के आईपीओ में पैसा लगाने का शुक्रवार 13 दिसंबर को आखिरी दिन था। शाम 6.30 बजे तक दोनों ही आईपीओ कई गुना सब्सक्राइब हो चुके हैं। हालांकि, ओवरऑल देखा जाए तो मोबिक्विक यहां बाजी मार ले गया। ये आईपीओ विशाल मेगा मार्ट की तुलना में करीब 5 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है। जानते हैं पूरी डिटेल्स

वन मोबिक्विक IPO को मिली 125.69 बोलियां

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 दिसंबर की शाम साढ़े 6 बजे तक वन मोबिक्विक के आईपीओ को कुल 125.69 गुना बोलियां मिलीं। सबसे ज्यादा 141.78 गुना रिटेल कैटेगरी में, जबकि QIB कैटेगरी में इसे 125.82 गुना बोलियां मिलीं। वहीं, NII कैटेगरी में इश्यू 114.70 गुना सब्सक्राइब हुआ। शेयरों का अलॉटमेंट 16 दिसंबर को होगा। वहीं, सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 17 दिसंबर तक शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। लिस्टिंग BSE-NSE पर 18 दिसंबर को होगी।

कितना चल रहा Mobikwik का GMP

मोबिक्विक के शेयरों को ग्रे मार्केट में शानदार रिस्पांस मिल रहा है। शुक्रवार 13 दिसंबर को इसके शेयर 57% प्रीमियम यानी 158 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। यानी इस हिसाब से स्टॉक अपने अपर प्राइस बैंड 279 से 158 रुपए प्लस यानी 437 रुपए के आसपास लिस्ट हो सकता है। हालांकि, किसी भी शेयर का जीएमपी सिर्फ एक अनुमान है। जरूरी नहीं कि इक्विटी मार्केट में भी स्टॉक इसी कीमत पर लिस्ट हो।

विशाल मेगा मार्ट को मिली 28.75 गुना बोलियां

वहीं, विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ को शाम साढ़े 6 बजे तक कुल 28.75 गुना बोलियां मिलीं। इसमें QIB कैटेगरी में सबसे ज्यादा 85.11 गुना, NII कैटगरी में 15.01 गुना और रिटेल में 2.43 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। शेयरों का अलॉटमेंट 16 दिसंबर को होगा। वहीं, सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 17 दिसंबर तक शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। लिस्टिंग BSE-NSE पर 18 दिसंबर को होगी।

कितना चल रहा विशाल मेगा मार्ट का GMP

विशाल मेगा मार्ट का शेयर फिलहाल ग्रे मार्केट में 16.67% यानी 13 रुपए प्रति शेयर के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से देखें तो ये अपने अपर प्राइस बैंड यानी 78 रुपए से 13 रुपए प्लस यानी 91 के आसपास लिस्ट हो सकता है। हालांकि, जीएमपी किसी भी शेयर का एक अनुमान है। किसी भी शेयर में पैसा लगाने से पहले कंपनी के फंडामेंटल्स देखना बेहद जरूरी है।

ये भी देखें: 

8 पैसे वाला शेयर काट रहा गदर, देखते-देखते 42 गुना हुई निवेशकों की रकम

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Putin India Visit: दिल्ली के फाइव-स्टार होटल फुल, रूम रेट्स ₹1.3 लाख तक पहुंचें
गोवा में इंडिया H.O.G.™️ रैली 2025 की फ्यूलिंग पार्टनर बनी नायरा एनर्जी