Vishal Mega Mart Vs Mobikwik IPO: कौन किस पर भारी, लिस्टिंग पर कौन करेगा धमाका

मोबिक्विक और विशाल मेगा मार्ट के IPO बंद, मोबिक्विक को विशाल मेगा मार्ट से लगभग 5 गुना ज़्यादा सब्सक्रिप्शन। 18 दिसंबर को एक साथ होगी लिस्टिंग।

Vishal Mega Mart Vs Mobikwik IPO: विशाल मेगा मार्ट और मोबिक्विक के आईपीओ में पैसा लगाने का शुक्रवार 13 दिसंबर को आखिरी दिन था। शाम 6.30 बजे तक दोनों ही आईपीओ कई गुना सब्सक्राइब हो चुके हैं। हालांकि, ओवरऑल देखा जाए तो मोबिक्विक यहां बाजी मार ले गया। ये आईपीओ विशाल मेगा मार्ट की तुलना में करीब 5 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है। जानते हैं पूरी डिटेल्स

वन मोबिक्विक IPO को मिली 125.69 बोलियां

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 दिसंबर की शाम साढ़े 6 बजे तक वन मोबिक्विक के आईपीओ को कुल 125.69 गुना बोलियां मिलीं। सबसे ज्यादा 141.78 गुना रिटेल कैटेगरी में, जबकि QIB कैटेगरी में इसे 125.82 गुना बोलियां मिलीं। वहीं, NII कैटेगरी में इश्यू 114.70 गुना सब्सक्राइब हुआ। शेयरों का अलॉटमेंट 16 दिसंबर को होगा। वहीं, सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 17 दिसंबर तक शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। लिस्टिंग BSE-NSE पर 18 दिसंबर को होगी।

Latest Videos

कितना चल रहा Mobikwik का GMP

मोबिक्विक के शेयरों को ग्रे मार्केट में शानदार रिस्पांस मिल रहा है। शुक्रवार 13 दिसंबर को इसके शेयर 57% प्रीमियम यानी 158 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। यानी इस हिसाब से स्टॉक अपने अपर प्राइस बैंड 279 से 158 रुपए प्लस यानी 437 रुपए के आसपास लिस्ट हो सकता है। हालांकि, किसी भी शेयर का जीएमपी सिर्फ एक अनुमान है। जरूरी नहीं कि इक्विटी मार्केट में भी स्टॉक इसी कीमत पर लिस्ट हो।

विशाल मेगा मार्ट को मिली 28.75 गुना बोलियां

वहीं, विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ को शाम साढ़े 6 बजे तक कुल 28.75 गुना बोलियां मिलीं। इसमें QIB कैटेगरी में सबसे ज्यादा 85.11 गुना, NII कैटगरी में 15.01 गुना और रिटेल में 2.43 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। शेयरों का अलॉटमेंट 16 दिसंबर को होगा। वहीं, सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 17 दिसंबर तक शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। लिस्टिंग BSE-NSE पर 18 दिसंबर को होगी।

कितना चल रहा विशाल मेगा मार्ट का GMP

विशाल मेगा मार्ट का शेयर फिलहाल ग्रे मार्केट में 16.67% यानी 13 रुपए प्रति शेयर के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से देखें तो ये अपने अपर प्राइस बैंड यानी 78 रुपए से 13 रुपए प्लस यानी 91 के आसपास लिस्ट हो सकता है। हालांकि, जीएमपी किसी भी शेयर का एक अनुमान है। किसी भी शेयर में पैसा लगाने से पहले कंपनी के फंडामेंटल्स देखना बेहद जरूरी है।

ये भी देखें: 

8 पैसे वाला शेयर काट रहा गदर, देखते-देखते 42 गुना हुई निवेशकों की रकम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'बदल देंगे नक्शा...' नेतन्याहू ने Donald Trump को किया फोन, जानें क्या हुई पूरी बातचीत । Netanyahu
LIVE: डॉ. संबित पात्रा ने भाजपा मुख्यालय, नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया
Jaipur: पढ़ते-पढ़ते बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, मची चीख पुकार फिर जमकर हुआ बवाल । Utkarsh Coaching Center
कौन हैं Narendra Bhondekar ? महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार से पहले क्यों दिया इस्तीफा? । Shiv Sena
LIVE: आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित महिला अदालत में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव