Vodafone Idea खरीदें या बेचें? जानें शेयर में अचानक आई तेजी की 3 बड़ी वजहें

लंबी गिरावट के बाद Vodafone Idea के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। इस तेजी के पीछे नोमुरा द्वारा 'Buy' रेटिंग, UBS द्वारा ₹19 का टारगेट प्राइस और ₹30,000 करोड़ की नई नेटवर्क डील प्रमुख कारण हैं।

Vodafone Idea Share Price: टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया के शेयर में सोमवार को फिर तेजी देखी जा रही है। लंबी गिरावट के बाद 23 सितंबर को स्टॉक में अच्छी खासी बढ़त देखने को मिल रही है। एक समय तो शेयर दिन के हाइएस्ट लेवल 11.94 रुपए तक पहुंच गया था। हालांकि, बाद में कुछ मुनाफावसूली दिखी और फिलहाल शेयर 5.64% तेजी के साथ 11.06 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। गिरावट के बाद आखिर इस शेयर में क्या है तेजी की वजह, जानते हैं।

वजह नंबर 1

Latest Videos

विदेशी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने वोडाफोन-आइडिया के स्टॉक की रेटिंग बढ़ा दी है। नोमुरा ने वोडाफोन आइडिया की रेटिंग को 'न्यूट्रल' से बढ़ाकर 'Buy' कर दिया है। बता दें कि इससे पहले वोडाफोन को AGR ड्यू केस में सुप्रीम कोर्ट से उस वक्त बड़ा झटका लगा था, जब SC ने री-कैल्कुलेशन के लिए टेलीकॉम कंपनियों की याचिका को खारिज कर दिया था। इसके वजह से गुरुवार को कंपनी का शेयर 20% तक गिर गया था। बता दें कि वोडाफोन आइडिया पर फिलहाल 70,300 करोड़ रुपए का एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाया है।

वजह नंबर 2

नोमुरा के अलावा एक और ब्रोकरेज फर्म UBS ने भी इस स्टॉक को BUY रेटिंग दी है। यूबीएस ने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 19 रुपए कर दिया है। यूबीएस का कहना है कि वोडाफोन-आइडिया को सरकार की ओर से कर्ज को इक्विटी में बदलने या चुकाने के लिए एक्स्ट्रा समय मिल सकता है, जो कंपनी के लिए काफी हद तक पॉजिटिव है।

वजह नंबर 3

Vodafone Idea ने नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ करीब 30,000 करोड़ की डील साइन की है। ये डील अगले तीन साल तक नेटवर्क इक्विपमेंट्स की सप्लाई के लिए की गई है। इस खबर के बाद ही वोडाफोन आइडिया के शेयर में सोमवार 23 सितंबर की सुबह 8.5 प्रतिशत का उछाल देखा गया। इस डील का मकसद 4जी कवरेज को 1.03 अरब से बढ़ाकर 1.2 अरब लोगों तक पहुंचाना है। इसके अलावा इस डील से 5जी नेटवर्क की लॉन्चिंग और डेटा ग्रोथ के साथ कैपेसिटी को बढ़ाना भी है।

Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर ले लें। 

ये भी देखें : 

23 Sep: इन 10 शेयरों में दांव नहीं रहेगा घाटे का सौदा, 1 तो 12% उछला

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts