5 शेयर जिनमें पैसा लगाकर लुट गए निवेशक, कहीं आप तो नहीं फंसे!

Published : Sep 22, 2024, 09:32 PM ISTUpdated : Sep 23, 2024, 04:33 PM IST
Stock market crash today

सार

स्टॉक मार्केट में ऐसे कई स्टॉक हैं, जिन्होंने निवेशकों को मालामाल किया है। लेकिन कुछ शेयर ऐसे भी हैं, जिनकी वजह से इन्वेस्टर्स के करोड़ों रुपए डूबे हैं। जानते हैं ऐसे ही 5 स्टॉक्स के बारे में जिन्होंने लोगों की गाढ़ी कमाई डुबो दी। 

Top Wealth Destroyer Stocks: शेयर बाजार को लोग भले ही घर बैठे पैसा कमाने का आसान जरिया समझते हों, लेकिन ये रास्ता इतना भी सरल नहीं है। कई बार लोग अपनी बड़ी रकम भी गंवा देते हैं। कुछ महीने पहले ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें पिछले 5 साल के दौरान उन कंपनियों की लिस्ट तैयार की गई थी, जिसने अपने निवेशकों का सबसे ज्यादा पैसा डुबोया।

मोतीलाल ओसवाल की इस रिपोर्ट में 2018 से 2023 के बीच यानी 5 साल के दौरान उन कंपनियों के शेयरों की स्टडी की गई, जिन्होंने निवेशकों को सबसे ज्यादा झटका दिया। इस लिस्ट में यस बैंक से लेकर पब्लिक सेक्टर की ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन भी शामिल हैं। जानते हैं सबसे ज्यादा नुकसान कराने वाले 5 शेयर कौन?

1- वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea)

मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा नुकसान कराने वाले शेयरों में वोडाफोन आइडिया टॉप पर रहा। 2018 से 2023 के बीच यानी 5 साल में इस स्टॉक ने निवेशकों की 1.34 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति डुबो दी। बता दें कि ये कंपनी अब भी AGR ड्यू को लेकर दिक्कत में चल रही है। टेलिकॉम डिपार्टमेंट और कंपनी के बीच लंबे समय से कानूनी लड़ाई जारी है। बता दें कि कंपनी पर करीब 2 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है, जबकि इसकी मार्केट वैल्यू सिर्फ 73,000 करोड़ है।

2- यस बैंक (Yes Bank)

निवेशकों की संपत्ति डुबोने में यस बैंक दूसरे नंबर पर है। इसने पिछले 5 साल में इन्वेस्टर्स की 58,900 करोड़ रुपए की वेल्थ डुबोई है। 2020 में तो ये बैंक दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गया था। बाद में रिजर्व बैंक और SBI की पहल से इसे बचाया गया। 2018 में इसके शेयर की कीमत 180 रुपए के आसपास थी, जबकि अब ये 23 रुपए पर है।

3- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL)

रिपोर्ट के मुताबिक, निवेशकों का पैसा डुबोने में आईओसीएल भी पीछे नहीं है। पिछले 5 साल के दौरान इस कंपनी के शेयर में निवेशकों के 56,600 करोड़ रुपए डूब चुके हैं। फिलहाल इसके स्टॉक की कीमत 167 रुपए के आसपास है।

4- इंडिया बुल्स हाउसिंग (India Bulls Housing)

इंडिया बुल्स हाउसिंग के शेयर ने पिछले 5 साल के दौरान निवेशकों के 49,100 करोड़ रुपए स्वाहा कर दिए हैं। 2018 के बाद से इस कंपनी के शेयर में भारी गिरावट आई है। कभी इसका शेयर 800 रुपए के ऊपर था, जो कि बाद में 200 रुपए के भी काफी नीचे पहुंच गया। फिलहाल लंबे समय से इस स्टॉक में ट्रेडिंग बंद है।

5- इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank)

इंडसइंड बैंक के शेयर में भी निवेशकों ने पिछले 5 साल में 47,800 करोड़ रुपए डुबोए हैं। 2020-21 में इसकी एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी में वित्तीय अनियमितता पाई गई थी, जिसके बाद कंपनी के शेयर में अपर प्राइस 2038 रुपए से करीब 80 प्रतिशत की गिरावट आई थी। हालांकि, बाद में इसने काफी रिकवर किया। फिलहाल इसका शेयर 1480 रुपए के आसपास है।

ये भी देखें : 

खेलने-खाने की उम्र में खरीदे 3 शेयर बन गए पारस पत्थर, अब बंदा 84 लाख Cr का मालिक

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग