₹100 प्रति शेयर डिविडेंड! ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी का बड़ा ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट

Published : Jul 06, 2025, 05:42 PM IST
Share Market

सार

Dividend Share: वोल्टएम्प ट्रांसफॉर्मर्स ने ₹100 प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है। रिकॉर्ड डेट 22 जुलाई 2025 है। पिछले साल ₹90 प्रति शेयर डिविडेंड दिया गया था।

Voltamp Transformers Dividend: कई कंपनियां शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड बांटने वाली हैं। इनमें ट्रांसफॉर्मस बनाने वाली कंपनी वोल्टएम्प ट्रांसफॉर्मर्स का शेयर भी शामिल है। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 100 रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए 90 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड बांटा था। मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स की कंपनी में 38% हिस्सेदारी थी।

डिविडेंड के लिए क्या है रिकॉर्ड डेट?

Voltamp Transformers ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 22 जुलाई 2025 रखी है। यानी इस तारीख तक जिन शेयरहोल्डर्स के नाम बेनीफिशयरी के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरी के रिकॉर्ड में होंगे, उन्हें ही डिविडेंड का फायदा मिलेगा। किसी के पास कंपनी के 100 स्टॉक पड़े हैं, तो उसे 10,000 रुपए का बेनिफिट होगा।

1 साल में 28% लुढ़का स्टॉक

4 जुलाई यानी शुक्रवार को वोल्टएम्प ट्रांसफॉर्मर्स का स्टॉक 1.37% गिरावट यानी 130 रुपए टूटकर 9348.50 रुपए पर क्लोज हुआ। बीएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, इस स्टॉक ने 3 महीने में निवेशकों को करीब 38% का रिटर्न दिया है। वहीं, एक साल में शेयर करीब 28% नीचे आया है। स्टॉक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 14800 रुपए है। वहीं, 52 हफ्तों के निचले स्तर की बात करें तो ये 6051 रुपए आ चुका है। फिलहाल कंपनी का कुल मार्केट कैप 9457 करोड़ रुपए है। इसके शेयर की फेसवैल्यू 10 रुपए है।

2025 की चौथी तिमाही में कंपनी को बंपर प्रॉफिट

वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में Voltamp Transformers का नेट प्रॉफिट 96.83 करोड़ रुपए रहा। वहीं स्टैंडअलोन आधार पर टोटल इनकम 624.81 करोड़ रुपए रही। वहीं, पूरे फाइनेंशियल ईयर के दौरान टोटल रेवेन्यू 1934.23 करोड़ रुपए रहा। गुजरात के वड़ोदरा की ये कंपनी ट्रांसफॉर्मर्स की डिजाइन बनाने के साथ ही मैन्यूफैक्चरिंग और सप्लाई का काम करती है। ब्रोकरेज फर्म Emkay Global Financial मई 2025 में कंपनी के शेयरों पर BUY रेटिंग देते हुए 11350 रुपए का टारगेट प्राइस दिया था।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर