Success Story: 1 ट्रक ने कैसे पलटी किस्मत! आज 5200 करोड़ की कंपनी का मालिक है ये बंदा

Published : Jul 06, 2025, 08:23 PM IST
Vijay Sankeshwar Success Story

सार

Inspiring Story: आज से 48 साल पहले उधार के 2 लाख रुपए से खरीदा 1 ट्रक, फिर कैसे 5200 Cr की कंपनी का मालिक बना ये बंदा। जानिए VRL Logistics के मालिक विजय संकेश्वर की इंस्पायरिंग स्टोरी। 

Vijay Sankeshwar Success Story: कहते हैं कर्म को किस्मत का साथ मिल जाए तो इंसान फर्श से अर्श पर पहुंच जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ वीआर लॉजिस्टिक्स के मालिक विजय संकेश्वर के साथ। 48 साल पहले उधार के पैसों से खरीदे गए एक ट्रक से उन्होंने अपना बिजनेस इतना बढ़ाया कि आज वो देश के ट्रकिंग किंग के नाम से जाने जाते हैं। जानते हैं उनकी सफलता की कहानी।

पुश्तैनी कारोबार छोड़ उठाया नए बिजनेस का रिस्क

2 अगस्त, 1950 को कर्नाटक के गडग जिले में जन्में विजय संकेश्वर का पुश्तैनी कारोबार प्रिंटिंग प्रेस का था। उनके पिता ने बीजी संकेश्वर एंड कंपनी के नाम से किताबों की छपाई का काम शुरू किया था। हालांकि, विजय संकेश्वर को इस काम में रुचि नहीं थी। ऐसे में उन्होंने घरवालों से नाराजगी मोल लेते हुए ट्रांसपोर्ट के बिजनेस में उतरने का फैसला किया।

उधार की पूंजी से 1976 में खरीदा एक ट्रक

विजय संकेश्वर ने घरवालों की इच्छा के खिलाफ जाते हुए 1976 में किसी पहचानवाले से 2 लाख रुपए उधार लेकर एक ट्रक खरीदा। इसके बाद उन्होंने मालभाड़े का काम शुरू किया। शुरुआत में एक्सीडेंट, कम्युनिकेशन में कमी और कॉम्पिटीशन के चलते उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा। बावजूद इसके संकेश्वर पूरी मेहनत और हिम्मत के साथ अपने बिजनेस के साथ डटे रहे।

14 साल में एक से हो गए 117 ट्रक

1978 में विजय संकेश्वर अपने ट्रांसपोर्ट बिजनेस को बढ़ाने के लिए हुबली आ गए। यहां आकर उन्होंने तीन ट्रक और खरीदे। इसके बाद उन्होंने 1983 में विजयानंद रोडलाइन्स लिमिटेड नाम से एक ट्रांसपोर्ट कंपनी शुरू की। धीरे-धीरे उनका ट्रांसपोर्ट का बिजनेस दिन दूनी-रात चौगुनी तरक्की करने लगा। देखते ही देखते 1990 तक उनकी कंपनी के पास 117 कमर्शियल व्हीकल थे। साथ ही कंपनी का सालाना टर्नओवर 4 करोड़ रुपए से ज्यादा पहुंच गया। इसके बाद 1993 में उन्होंने पूरे कर्नाटक में कूरियर डिलीवरी शुरू की।

अब कंपनी के पास 6177 ट्रक

1996 में संकेश्वर की कंपनी ने 4 यात्री बसें खरीदीं और इन्हें बैंगलोर से हुबली के बीच चलाना शुरू किया। धीरे-धीरे इससे भी जबर्दस्त कमाई होने लगी। वर्तमान में कंपनी के पास 6,177 ट्रक हैं। देश के 24 राज्यों और 5 केंद्रशासित प्रदेश में कंपनी सर्विस दे रही है। VRL Logistics की 1245 से ज्यादा गुड्स ट्रांसपोर्ट ब्रांच हैं। वहीं, 130 से ज्यादा कुरियर ब्रांच हैं। फिलहाल कंपनी में 20,000 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं।

5200 करोड़ की कंपनी के मालिक हैं विजय संकेश्वर

VRL Logistics शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनी है, जिसका कुल मार्केट कैप फिलहाल 5245 करोड़ रुपए है। 4 जुलाई 2025 को इसके शेयर की कीमत 599.75 रुपए है। विजय संकेश्वर कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। वहीं, आनंद संकेश्वर कंपनी के एमडी और प्रमोटर हैं।

विजय संकेश्वर के जीवन पर बन चुकी फिल्म

विजय संकेश्वर की जिंदगी से इंस्पायर होकर कन्नड़ भाषा में एक फिल्म भी बन चुकी है, जिसका नाम 'विजयनांद' है। 2022 में रिलीज हुई इस मूवी को रितिका शर्मा ने डायरेक्ट किया है। इसमें निहाल, सिरी प्रह्लाद, अर्चना कोटिगे, प्रकाश बेलावाड़ी, अनीश कुरुविला और भरत बोपन्ना ने काम किया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग