Waaree Energies IPO: लिस्टिंग पर होगा धमाका?जानें अब तक कितने गुना भर चुका आईपीओ

वारी एनर्जीज का IPO बुधवार दोपहर 1 बजे तक करीब 19 गुना सब्सक्राइब हुआ है। NII कैटेगरी में इश्यू को सबसे अच्छा रिस्पांस मिला है। जानते हैं जीएमपी, अलॉटमेंट और लिस्टिंग डेट। 

Ganesh Mishra | Published : Oct 23, 2024 8:14 AM IST / Updated: Oct 23 2024, 01:45 PM IST

Waaree Energies IPO Subscription Status Day 3: सोलर मॉड्यूल बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी वारी एनर्जीज का आईपीओ 23 अक्टूबर को क्लोज हो रहा है। बुधवार को दोपहर 1 बजे तक इश्यू कुल 19.34 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। ये आईपीओ सबसे ज्यादा NII कैटेगरी में 47.27 गुना भरा गया है।

किस कैटैगरी में कितना भर चुका Waaree Energies का IPO

Waaree Energies के IPO को अब तक सबसे अच्छा रिस्पांस NII कैटेगरी से मिला है। इस कैटेगरी में इश्यू अब तक 47 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है। वहीं, रिटेल कैटेगरी में ये 9.10 गुना और QIB कैटेगरी में 16.77 गुना बोलियां मिल चुकी हैं। बता दें कि Waaree Energies IPO के जरिये कंपनी बाजार से कुल 4,321.44 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसमें 3600 करोड़ के फ्रेश शेयर, जबकि 721.44 करोड़ रुपए के शेयर OFS के तहत बेचे जाएंगे।

Latest Videos

ग्रे मार्केट में कैसा परफॉर्म कर रहा Waaree Energies का IPO

मार्केट ऑब्जर्वर्स के मुताबिक, Waaree Energies का आईपीओ ग्रे मार्केट में अब भी धूम मचाए हुए है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका शेयर अपने इश् प्राइस से करीब 92% प्रीमियम के साथ 1375 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। यानी इसके हिसाब से लिस्टिंग पर ये स्टॉक इश्यू प्राइस 1503 रुपए से 1375 रुपए प्लस पर लिस्ट हो सकता है। हालांकि, किसी भी शेयर में निवेश से पहले कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस जरूरी है। ग्रे मार्केट सिर्फ एक अनुमान बताता है।

कितना है Waaree Energies IPO का प्राइस बैंड

वारी एनर्जीज IPO का प्राइस बैंड कंपनी ने 1427 से 1503 रुपए के बीच फिक्स किया है। लॉट साइज 9 शेयर का है। इसमें मिनिमम निवेश के लिए इन्वेस्टर को 13,527 रुपए की बिडिंग करनी होगी। रिटेल निवेशक मैक्सिमम 14 लॉट यानी 126 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। इसके लिए उन्हें 1,89,378 रुपए का निवेश करना होगा।

अलॉटमेंट और लिस्टिंग कब?

Waaree Energies के लिए शेयरों का अलॉटमेंट 24 अक्टूबर को किया जाएगा। जिन इन्वेस्टर्स को शेयर अलॉट नहीं होते, उनके खातों में 25 अक्टूबर तक रिफंड भेज दिया जाएगा। वहीं, सफल निवेशकों के डीमैट खातों में 25 तारीख को ही शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। शेयरों की लिस्टिंग BSE-NSE पर एक साथ 28 अक्टूबर को होगी।

(Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर ले लें।)

ये भी देखें: 

41 साल में बेची जमीन, शेयर में लगाए 5 लाख..फिर कैसे 2300 Cr का मालिक बना ये बंदा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Cyclone Dana: 200 से ज्यादा ट्रेन रद्द-स्कूल बंद, बंगाल-ओडिशा में हाई अलर्ट
डिनर टेबल पर पुतिन के बगल में मोदी, पूरी दुनिया ने देखी दोस्ती की यह सबसे खास तस्वीर
LIVE: BRICS समिट के लिए रूस पहुंचे PM Modi
दोस्ती पर पुतिन ने कह दी बड़ी बात, खिलखिलाकर हंस पड़े PM मोदी
LIVE: केरल के वायनाड में प्रियंका गांधी का रोड शो