क्रेडिट कार्ड की एक्सपायरी डेट न करें इग्नोर, जानें क्या हो सकता है?

Published : Sep 03, 2025, 08:40 PM IST
Credit Card

सार

Credit Card Expiry: क्रेडिट कार्ड की एक्सपायरी सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि आपके पैसों की सेफ्टी से जुड़ी अहम जानकारी है। अगर समय पर कार्ड अपडेट नहीं किया तो कई प्रॉब्लम्स आ सकती हैं। जानिए एक्सपायर क्रेडिट कार्ड का असर फाइनेंस पर किस तरह पड़ता है? 

Credit Card Expiration Impact: आजकल ज्यादातर लोग शॉपिंग, बिल पेमेंट या ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन के लिए क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं। आसान EMI हो या अचानक खर्च, यह कार्ड हर जगह काम आता है। लेकिन क्या आपने कभी अपने क्रेडिट कार्ड की एक्सपायरी डेट (Expiry Date) पर ध्यान दिया है? अक्सर हम इसे इग्नोर कर देते हैं और बाद में पेमेंट फेल होने या सर्विस बंद होने जैसी दिक्कतें झेलते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको आसान भाषा में समझाएंगे कि क्रेडिट कार्ड की एक्सपायरी डेट क्या होती है, क्यों दी जाती है और इसका आपके पैसों पर क्या असर पड़ सकता है. इसके साथ ही जानेंगे CVV, पिन और कार्ड डिटेल्स को सेफ रखना क्यों जरूरी है?

क्रेडिट कार्ड पर एक्सपायरी डेट क्यों होती है?

क्रेडिट कार्ड की एक्सपायरी का मतलब है वह तारीख जिसके बाद आपका कार्ड किसी भी डिजिटल या फिजिकल पेमेंट के लिए अमान्य हो जाएगा। हालांकि, आपका कार्ड अकाउंट एक्टिव रहता है। यह डेट कार्ड के फ्रंट पर MM/YY फॉर्मेट में लिखी होती है।

बैंक बार-बार नए कार्ड क्यों जारी करते हैं?

सिक्योरिटी अपग्रेड: हर नए कार्ड में एडवांस टेक्नोलॉजी और बेहतर सिक्योरिटी फीचर्स दिए जाते हैं।

फ्रॉड रोकने के लिए: पुराने कार्ड्स को रिप्लेस करने से धोखाधड़ी के जोखिम कम होते हैं।

वियर एंड टियर: समय के साथ कार्ड डैमेज हो सकते हैं, इसलिए रिप्लेसमेंट जरूरी है।

कस्टमर डेटा अपडेट: बैंक अकाउंट्स और एड्रेस को रिव्यू करने का मौका मिलता है।

मार्केट कम्पटीशन: नए-नए फीचर्स और ऑफर्स देकर बैंक अपने कस्टमर्स को बनाए रखते हैं।

क्रेडिट कार्ड एक्सपायरी का असर क्या होता है?

अगर आपका क्रेडिट कार्ड एक्सपायर हो गया और आपने नया कार्ड इस्तेमाल करना शुरू नहीं किया, तो आपके ऑटोमेटिक पेमेंट्स जैसे- नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइस, जैसी OTT सब्सक्रिप्शन, बिजली, पानी, मोबाइल के यूटिलिटी बिल्स, हेल्थ और कार इंश्योरेंस प्रीमियम, सब असफल हो सकते हैं। इससे पेमेंट डिसरप्शन और पेनल्टी का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए बैंक आमतौर पर एक्सपायरी डेट से 30-45 दिन पहले नया कार्ड भेज देते हैं, जिसमें नया CVV, सिक्योरिटी कोड और कभी-कभी नया कार्ड नंबर भी होता है।

क्या एक्सपायरी से क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ता है?

सीधे तौर पर क्रेडिट कार्ड की एक्सपायरी का आपके सिबिल स्कोर (CIBIL Score) पर कोई असर नहीं होता। लेकिन अगर कार्ड एक्सपायर हो जाए और आपने अपने ऑटोमेटिक पेमेंट्स अपडेट नहीं किए, तो बिलिंग डेट मिस हो सकती है। इससे लेट पेमेंट चार्ज लग सकता है और आपकी क्रेडिट हिस्ट्री खराब हो सकती है। इसका सीधा असर आपके भविष्य के लोन और क्रेडिट कार्ड अप्रूवल्स पर पड़ सकता है।

क्रेडिट कार्ड एक्सपायर होने के बाद क्या करें?

  • एक्सपायरी डेट का रिमाइंडर सेट करें।
  • बैंक को अपना नया एड्रेस कंफर्म करें ताकि कार्ड समय पर मिले।
  • एक्सपायर होने के बाद पुराने कार्ड को सुरक्षित तरीके से तोड़कर फेंक दें।
  • चिप और मैग्नेटिक स्ट्रिप काट दें।

क्रेडिट कार्ड सही तरह कैसे यूज करें?

  • हमेशा अपना CVV और PIN सीक्रेट रखें।
  • किसी भी संदिग्ध लिंक या कॉल पर कार्ड डिटेल्स शेयर न करें।
  • समय-समय पर बैंक से स्टेटमेंट चेक करें।
  • पुराने कार्ड को कट करके डिस्पोज करें, फेंके नहीं।

इसे भी पढ़ें- CIBIL Score खराब है? फिर भी पा सकते हैं क्रेडिट कार्ड, जानें कैसे

इसे भी पढ़ें- Credit Card से कमाएं हर साल ₹10,000 से ज्यादा, ये 5 ट्रिक कोई नहीं बताता

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें