Budget 2023: क्या है स्वदेश दर्शन योजना, जिसके तहत करोड़ों के प्रोजेक्ट लगाएगी सरकार?

Published : Feb 01, 2023, 02:41 PM ISTUpdated : Feb 01, 2023, 02:45 PM IST
Budget

सार

सरकार ने अपने बजट 2023 में पर्यटन इलाके में बढ़ावा देने के लिए कई घोषणाएं की है। ऐसे में हम आपको स्वदेश दर्शन योजना के बारे में बता रहे हैं।

नई दिल्ली. सरकार ने अपने बजट 2023 में पर्यटन इलाके में बढ़ावा देने के लिए कई घोषणाएं की है। ऐसे में हम आपको स्वदेश दर्शन योजना के बारे में बता रहे हैं। हम जानेंगे कि आखिर जिस स्वदेश दर्शन योजना का जिक्र हुआ, वो असल में है क्या?

  • क्या है यह योजना?
    इस योजना के तहत केंद्र सरकार पर्यटन विकास के लिए करोड़ों का प्रोजेक्ट लगाएगी। इसी के जरिए भारत के सभी तीर्थ स्थलों पर ट्रांसपोर्ट, आर्थिक स्थिति, रोजगार और भोजन से जुड़ी चीजों पर ध्यान दिया जाएगा। 
  • स्वदेश दर्शन योजना के तहत ही पर्यटन से जुड़ी जगहों को फुल प्रूफ प्लान के साथ प्राइमरी तौर पर डेवलप किया जाएगा। साथ ही उस क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और रोजगार बढ़ाने का प्लान भी सरकार का है।
  • इस योजना की विशेषताओं पर बात की जाए तो इसमें गंगा किनारे बसे सभी टूरिस्ट प्लेस में छोटे गेस्ट हाउस, छोटे हट और पार्क बनवाए जाएंगे। इसी के तहत सभी जगह की टूरिस्ट प्लेस को रिनोवेट किया जाएगा।
  • इसके अलावा इन पर्यटन स्थलों को इस योजना के तहत बढ़ावा दिया जाएगा। इसमें बौद्ध तीर्थ स्थल, 5 राज्यों के 12 डेस्टिनेशन जिनमें कृ्ष्ण तीर्थ स्थल, भगवान राम से जुड़ी टूरिस्ट प्लेस, सूफी परंपरा के टूरिस्ट प्लेस, जैन धर्म का तीर्थ स्थल, अध्यात्मिक सर्किट को तैयार किया जाएगा। 
  • पर्यटन स्थलों को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। इनमें नॉर्थ ईस्ट सर्किट, इको सर्किट, ट्राइबल सर्किट, हेरिटेज सर्किट और वाइल्ड लाइफ सर्किट से जुड़े पर्यटन स्थलों को बढ़ावा दिया जाएगा।

PREV

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट