G20 Summit: जी20 समिट क्या है? सम्मेलन में कौन आएगा कौन नहीं, वो सबकुछ जो आपके लिए जानना जरूरी

जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक इस बार नई दिल्ली में होने जा रही है। 9 से 10 सितंबर के बीच भारत जी20 की मेजबानी करेगा। आइए जानते हैं इस सम्मेलन में कौन-कौन आएगा और कौन नहीं। 

G20 Summit in Delhi 2023: जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक इस बार नई दिल्ली में होने जा रही है। 9 से 10 सितंबर के बीच भारत जी20 की मेजबानी करेगा। इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जी20 में शामिल नहीं होंगे। आइए जानते हैं, क्या है जी20 समिट? इस सम्मेलन में कौन आएगा, कौन नहीं? इसके अलावा गेस्ट कंट्रीज कौन होंगी।

क्या है जी20 समिट (G20 Summit)

Latest Videos

जी-20 उन ताकतवर देशों का समूह है, जिनकी अर्थव्यवस्था दुनिया में टॉप पर है। इस ग्रुप में शामिल होने वाले देशों की कुल GDP दुनिया भर के कुल देशों की 80 प्रतिशत है। जी-20 के सभी देश ग्लोबल इकोनॉमी के साथ ही आर्थिक स्थिरता, जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते हैं। जी-20 समूह का मुख्य काम सभी देशों के बीच आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देना है।

भारत को कब मिली G20 की अध्यक्षता?

इससे पहले 2022 में इंडोनशिया के बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था। उस दौरान 2023 के लिए जी20 की अध्यक्षता भारत को सौंपी गई थी। भारत जी20 देशों की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले VVIP लोगों के लिए दिल्ली और गुरुग्राम के 5 स्टार होटलों में 3,500 से ज्यादा कमरे रिजर्व किए गए हैं। ये कमरे होटल अशोका, ताज पैलेस, ITC मौर्य, शांगरी-ला, ली मेरिडियन, द ललित, द लीला, इंपीरियल और ओबेरॉय जैसे 5 स्टार होटलों में बुक किए गए हैं।

जी-20 में कौन-कौन से देश शामिल?

जी-20 में भारत के अलावा मेक्सिको, रुस, फ्रांस, इटली, जर्मनी, कोरिया, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्‍ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, अर्जेंटीना, तुर्की, ब्रिटेन, जापान, अमेरिका और यूरोपीय यूनियन शामिल हैं। बता दें कि पूरी दुनिया की 60 प्रतिशत आबादी इन्हीं 20 देशों में रहती है।

G20 सम्मेलन में कौन-कौन राष्ट्राध्यक्ष आएंगे?

जी-20 सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 7 सितंबर को आएंगे। उनके अलावा कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानीज, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी जी20 शिखर सम्मेलन में आ रही हैं।

G20 सम्मेलन में कौन नहीं आएंगे?

जी-20 सम्मेलन में जो नेता नहीं आएंगे, उनमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का नाम सबसे आगे है। क्रेमलिन के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन विशेष सैन्य अभियानों पर फोकस करेंगे। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को लेकर भी खबर आ रही है कि वे सम्मेलन में नहीं आएंगे। इनके अलावा सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, मैक्सिको, जापान, इटली, जर्मनी, इंडोनेशिया, ब्राजील और अर्जेंटीना ऐसे कुछ देश हैं, जिन्होंने अभी तक घोषणा नहीं की है कि वे शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे या नहीं।

जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे ये मेहमान देश

शिखर सम्मेलन में कुछ गेस्ट कंट्रीज भी भाग लेंगी। इनमें नीदरलैंड्स, सिंगापुर, स्पेन, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस और नाइजीरिया शामिल हैं।

ये भी देखें: 

G20 Summit: दिल्ली एयरपोर्ट के पास शिवलिंग जैसा फव्वारा लगने से मचा बवाल, ज्ञानवापी से क्यूं जोड़ा जा रहा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'