क्या है पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना, महिलाओं के लिए फायदेमंद, जानें कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन

Published : Mar 24, 2024, 06:00 AM IST
free sili maching yojna .

सार

आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो रहा है। ऐसे में महिलाों को भी आत्म निर्भर बनाने के लिए सरकार तमाम योजनाएं ला रही है। इन्हीं में से एक है प्रधानमंत्री की फ्री सिलाई मशीन योजना जानें इसके लाभ और रजिस्ट्रेशन के नियम। 

बिजनेस डेस्क। महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए सरकार की ओर से कई सारी योजनाएं लाई गई हैं। इन्हें में एक है प्रधानमंत्री की फ्री सिलाई मशीन योजना। ये बेहद लाभकारी योजना है जिससे गरीब महिलाएं घर बैठे अपने सिलाई सीखकर घऱ बैठे अपना रोजगार शुरू कर सकती हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए जानें क्या हैं शर्तें और नियम।

क्या है फ्री सिलाई मशीन योजना 
प्रधानमंत्री की से महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से फ्री सिलाई मशीन योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त में सिलाई मशीन दी जा रही है। ये सिलाई मशीन महिलाओं को आजीविका के साधन के रूप में दी जा रही है। 

किसे मिल सकता है लाभ
इस योजना केंद्र सरकार की है और इसका लाभ सभी राज्यों की महिलाओं को मिलेगा। हर राज्य में 50 हजार महिलाओं लाभान्वित होंगी। योजना में आवेदन के लिए महिला की उम्र 20 से 40 साल होनी चाीए। राजनीतिक पद पर आसीन व्यक्ति को लाभ नहीं मिलेगा। महिलाएं सिर्फ एक बार ही लाभ ले सकेंगी। आवेदन पर फ्री में सिलाई मशीन मिलती है। आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को इसका लाभ मिल सकता है।

पढ़ें पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना, सब्सिडी के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
महिलाएं पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.india.gov.in पर जाएं। यहां होम पेज पर सिलाई मशीन की मुफ्त सप्लाई के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें। फॉर्म में मांगे गए डॉक्यूमेंट्स लगाकर ऑफिस में जमा कर दें। आवेदन पत्र की जांच के बाद मुफ्त सिलाई मशीन दी जाएगी।

ये डॉक्यूमेंट होना जरूरी
फ्री सिलाई मशीन योजना में आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता का बर्थ सर्टिफिकेट, इनकम सर्टिफिकेट, मोबाइल नंबर औप पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए रहता है।

महिलाओं को सिलाई ट्रेनिंग
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत इसमें महिलाओं को सिलाई की ट्रेनिंग भी मुफ्त दी जाती है। यहां तक कि ट्रेनिंग लेने आने वाली महिलाओं को प्रतिदिन 500 रुपये भी दिए जाते हैं। ट्रेनिंग के बाद परी प्रमाण पत्र भी दिया जाता है।

आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च
फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 है। ऐसे में महिलाएं जल्दी प्रमाणपत्रों को पूरा करने के साथ आवेदन कर लाभ ले सकती हैं।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें