कनाडा और भारत के बीच बढ़ते तनाव का असर बुधवार को शेयर बाजार पर भी दिखा। सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को भारी गिरावट देखी गई। BSE सेंसेक्स जहां 796 प्वाइंट टूट गया, वहीं निफ्टी (NSE Nifty) में भी 232 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।
Bharat-Canada Relation Impact on Share Market: कनाडा और भारत के बीच बढ़ते तनाव का असर बुधवार को शेयर बाजार पर भी दिखा। सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को भारी गिरावट देखी गई। BSE सेंसेक्स जहां 796 प्वाइंट टूट गया, वहीं निफ्टी (NSE Nifty) में भी 232 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। शेयर मार्केट में ऐसे कई स्टॉक्स हैं, जिन पर कनाडा-भारत के संबंधों का सीधा असर पड़ेगा। आइए जानते हैं इनके बारे में।
दरअसल, बुधवार को बाजार की गिरावट का असर आईटी और बैंक स्टॉक्स पर ज्यादा देखा गया। विप्रो से लेकर इंफोसिस तक और कोटक महिंद्रा बैंक से लेकर ICICI बैंक तक कई स्टॉक्स में भारी दबाव देखा गया। ये सभी उन कंपनियों के शेयर हैं, जिनमें कनाडा पेंशन फंड इन्वेस्टमेंट बोर्ड (CPPIN) का पैसा लगा हुआ है। हालांकि, बाद में इनमें कुछ रिकवरी देखी गई।
कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाल निशान पर
कनाडा पेंशन फंड इन्वेस्टमेंट बोर्ड (CPPIN) ने कई भारतीय कंपनियों में करीब 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया हुआ है। कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) को कनाडा पेंशन फंड से करीब 9,500 करोड़ रुपये का निवेश मिला हुआ है। यही वजह है कि कनाडा से भारत के बिगड़ते रिश्तों के बीच बुधवार को इसके स्टॉक में गिरावट देखी गई। शेयर 1789 रुपए पर बंद हुआ।
इन IT कंपनियों के शेयरों में गिरावट
कनाडा पेंशन फंड से इन्वेस्टमेंट हासिल करने वाली कंपनियों की लिस्ट में भारत की कई बड़ी आईटी कंपनियां शामिल हैं। इनमें Wipro Ltd का शेयर गिरावट के साथ खुला और बाजार बंद होने पर 430.10 रुपये पर क्लोज हुआ। इसी तरह एक और आईटी कंपनी Infosys का शेयर भी गिरावट के साथ 1,490.25 रुपये पर बंद हुआ।
कनाडा में कई भारतीय कंपनियों का कारोबार
भारत की करीब 30 कंपनियों का बिजनेस कनाडा में फैला हुआ है, जिनमें 40,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश है। ऐसे में अगर भारत-कनाडा के बीच रिलेशन बिगड़ते हैं तो इन कंपनियों के लिए संकट बढ़ सकता है।
ये भी देखें :
दुनिया के टॉप 50 Hotels में शामिल हुआ भारत का ये होटल, जानें किस शहर में