आपके PF खाते में कब तक आएगा ब्याज का पैसा, जानें EPFO ने क्या दिया अपडेट

वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने PF में जमा रकम पर मिलने वाले ब्याज को बढ़ाकर 8.15% कर दिया है। ऐसे में अब हर किसी को पीएफ पर ब्याज का इंतजार है। ईपीएफओ ने ब्याज से जुड़ा नया अपडेट दिया है। 

PF Interest rate: वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने PF में जमा रकम पर मिलने वाले ब्याज को बढ़ाकर 8.15% कर दिया है। अब सभी पीएफ खाताधारकों को ब्याज आने का इंतजार है। बता दें कि एक ईपीएफओ मेंबर ने ट्वीट के जरिए EPFO से पूछा कि हमारे खाते में ब्याज का पैसा कब तक आएगा? इस पर EPFO ने जवाब दिया है।

आखिर PF को लेकर क्या बोला EPFO?

Latest Videos

EPFO की ओर से बताया गया है कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पीएफ खाताधारकों को ब्याज की देने की प्रक्रिया पाइपलाइन में है। जल्द ही लोगों के खाते में पैसा क्रेडिट कर दिया जाएगा। ईपीएफओ द्वारा जब भी ब्याज दिया जाएगा वो एकमुश्त पूरा खाते में क्रेडिट किया जाएगा। बता दें कि PF खाते में ब्याज की गणना मासिक आधार पर होती है। हालांकि, इसे फाइनेंशियल ईयर पूरा होने के बाद लोगों के खाते में क्रेडिट किया जाता है।

PF खाते में हर महीने कितना पैसा जमा होता है?

बता दें कि PF में कर्मचारी की बेसिक सैलरी (मूल वेतन) प्लस DA (महंगाई भत्ता) का 12% कटता है। इसके साथ ही कंपनी भी कर्मचारी की बेसिक सैलरी प्लस DA का 12% अंशदान मिलाती है। हालांकि, कंपनी के 12% कॉन्ट्रीब्यूशन में 3.67% ही PF अकाउंट में जाता है। बाकी बचा 8.33% हिस्सा पेंशन स्कीम में जमा होता है।

कैसे होगी PF पर ब्याज की गणना?

मान लीजिए कि अगर किसी के PF खाते में 31 मार्च, 2023 तक 10 लाख रुपए जमा हैं, तो इस पर उसे 8.15% की सालाना दर से ब्याज मिलेगा। यानी उसके ब्याज की रकम 81,500 रुपए होगी। इसी तरह अगर किसी के खाते में 1 लाख रुपए जमा हैं, तो उसे ब्याज के तौर पर 8,150 रुपए मिलेंगे। बता दें कि सरकार ने 24 जुलाई को जारी एक सर्कुलर में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए PF अकाउंट में जमा राशि पर ब्याज दर को 8.10% से बढ़ाकर 8.15% कर दिया है।

ऑनलाइन कैसे चेक करें PF खाते का बैलेंस?

- PF खाते में जमा रकम चेक करने के लिए सबसे पहले EPFO की वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं।

- यहां Our Services में ड्रॉपडाउन कर 'For Employees' का ऑप्शन चुनें।

- इसके बाद मेंबर पासबुक पर क्लिक करें। यहां UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरते हुए लॉग इन करें।

- अब अपने PF अकाउंट को सिलेक्ट करें। इसे खोलते ही आपके सामने बैलेंस की पूरी जानकारी आ जाएगी।

- आप चाहें तो मैसेज के जरिए भी बैलेंस की जानकारी पता कर सकते हैं। इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN ENG या HIN टाइप करके 7738299899 पर भेज दें। इसके बाद आपको मोबाइल पर बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।

ये भी देखें : 

PF Withdrawal Rules: बेटी-बेटे की शादी के लिए पीएफ खाते से निकाल सकते हैं एडवांस रकम, लेकिन करना होगा ये काम

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts