पेपरफ्राई के को-फाउंडर अंबरीश मूर्ति की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई है। अंबरीश मूर्ति ने 2011 में आशीष शाह के साथ मिलकर पेपरफ्राई की शुरूआत की थी।
Ambareesh Murty Dies. पेपरफ्राई के को-फाउंडर अंबरीश मूर्ति की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई है। अंबरीश मूर्ति ने 2011 में आशीष शाह के साथ मिलकर पेपरफ्राई की शुरूआत की थी। जानकारी के अनुसार पेपरफ्राइ के को फाउंडर रहे अंबरीश मूर्ति का निधन लेह में कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ है। उसके साथी आशीष शाह ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है। जानकारी के लिए बता दें कि पेपरफ्राई काफी फेमस ऑनलाइन फर्नीचर स्टोर है, जिसकी शुरूआत 2011 में आशीष शाह और अंबरीश मूर्ति ने साथ मिलकर की थी।
मुंबई से लेह की बाइक यात्रा पर थे अंबरीश
आशीष शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरे दोस्त, मेंटर, भाई और करीबी अंबरीश मूर्ति अब नहीं रहे। हमने लेह में पिछली रात कार्डियक अरेस्ट की वजह से उन्हें खो दिया है। कृपया उनकी आत्मा और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करें। आशीष के इस मैसेज के बाद बहुत सारे लोगों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। अंबरीश मुंबई से लेह तक की बाइक यात्रा पर निकले थे लेकिन लेह में ही उन्होंने अंतिम सांस ली।
अंबरीश मूर्ति के निधन पर शोक
यह जानकारी के मिलने के बाद सोशल मीडिया पर उनको श्रद्धांजलि देने वालों की होड़ मची हुई है। एक यूजर ने लिखा कि अंबरीश मूर्ति की अचानक मौत से गहरा दुख हुआ, भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। वे एक शानदार एंटरप्रेन्योर और कई लोगों के लिए प्रेरणास्रोत थे। स्वाति भार्गव नाम की एक एंटरप्रेन्योर ने भी उनके प्रति ऐसी ही भावनाएं व्यक्त की हैं।
1996 से बिजनेस वर्ल्ड में आए
रिपोर्ट्स के अनुसार अंबरीश मूर्ति ने साल 1996 से बिजनेस वर्ल्ड में कदम रखा और उन्होंने कैडबरी के सेल्स और मार्किेटिंग प्रोफेशनल के तौर पर काम शुरू किया। कैडबरी के साथ करीब साढ़े पांच साल काम करने के दौरान उन्होंने चॉकलेट कंपनी को ऊंचाई प्रदान की थी। इसके बाद उन्होंने कई कंपनियों में काम किया और अंत में 2011 में पेपरफ्राई की शुरूआत की।
यह भी पढ़ें
ऑनलाइन ऐप से लोन लेना कितना सेफ, अप्लाई करने से पहले 5 बातों पर ध्यान दें