ऑनलाइन ऐप से लोन लेना कितना सेफ, अप्लाई करने से पहले 5 बातों पर ध्यान दें
- FB
- TW
- Linkdin
नियम और शर्तें अच्छी तरह पढ़ें
लोन का एग्रीमेंट, नियम और शर्तें अच्छी तरह पढ़ें। कई बार टर्म्स एंड कंडीशंस में ऐसी बातें भी लिखी होती हैं, जिन पर ध्यान न देने से भारी नुकसान हो सकता है। इसमें इंटरेस्ट रेट, लोन पीरियड, एक्स्ट्रा चार्ज, लोन डिले होने पर पेनाल्टी, लोन जल्दी पे करने पर पर्क्स और नुकसान जैसी डिटेल्स दी गई होती है।
लोन ऐप रियल या फेक चेक करें
किसी भी ऐप से लोन लेने से पहले चेक कर लें कि वो फेक तो नहीं है। उस पर दिए गए रिव्यू पर कतई भरोसा न करें। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप के रिव्यूज पर अच्छी तर नज डालें और रेटिंग भी चेक करें। ऑनलाइन भी उस ऐप के बारे में चेक करें। तब तक पर्सनल जानकारी शेयर न करें, जब तक कंफर्म न कर लें कि ऐप रियल है कि नहीं, RBI से रजिस्टर्ड है या नहीं।
प्राइवेसी से न करें कॉम्प्रोमाइज
किसी रैंडम ऐप को अपने फोन पर लोकेशन, गैलरी, कॉन्टैक्ट जैसी चीजों का एक्सेस न दें। जिस ऐप से आप लोन ले रहे हैं, उसकी प्राइवेसी पॉलिसी कैसी है, इसे भी चेक करें। कई बार ऐसा भी होता है कि किसी दूसरी वेबसाइट पर कोई जानकारी हम सर्च करते हैं और उस तरह की सर्विस देने वाली दूसरी वेबसाइट्स से हमें कॉल आता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि पहली वेबसाइट हमारी डिटेल्स थर्ड पार्टी को दे देती है। इसके बाद थर्ड पार्टी दूसरी कंपनियों को हमारा डेटा बेच देती है। इसलिए प्राइवेसी पॉलिसी देखे बिना किसी भी ऐप को अपनी पर्सनल, फाइनेंशियल या कोई भी डिटेल्स शेयर न करें।
अलग-अलग लोन ऐप्स न यूज करें
ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई करते समय आपका क्रेडिट चेक किया जाता है। बार-बार क्रेडिट चेक होने से क्रेडिट स्कोर पर इसका असर पड़ता है। अलग-अलग ऐप से एक ही समय पर जल्दी लोन लेने का असर क्रेडिट स्कोर पर भी पड़ता है। इसलिए कई लोन ऐप्स का यूज न करें।
जिस ऐप को नहीं जानते, उससे लोन न लें
ऑनलाइन लोन अप्लाई करते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि किसी भी ऐसे ऐप से लोन कतई न अप्लाई करें, जिससे बारें में नहीं जानते हैं। अगर किसी ऐप के बारें में पहली बार सुन रहे हैं तो उससे कभी भी लोन के लिए अप्लाई न करें।
इसे भी पढ़ें
आंख बंदकर तो नहीं ले रहे एजुकेशन लोन, हो जाइए सावधान, समझदारी में ही भलाई