SBFC Finance का IPO इतने गुना सब्सक्राइब, जानें ग्रे मार्केट में कितना चल रहा GMP

नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी एसबीएफसी फाइनेंस (SBFC Finance IPO) के आईपीओ को निवेशकों का जबर्दस्त रिस्पांस मिला है। इश्यू करीब 76 गुना सब्सक्राइब हुआ है। बता दें कि इस इश्यू के जरिए कंपनी 1,025 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

SBFC Finance IPO Update: नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी एसबीएफसी फाइनेंस (SBFC Finance IPO) के आईपीओ में एप्लिकेशन की लास्ट डेट 7 अगस्त थी। यह इश्यू 4 अगस्त को ओपन हुआ था। पिछले 4 दिनों में इस आईपीओ को निवेशकों का जबर्दस्त रिस्पांस मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इश्यू करीब 76 गुना सब्सक्राइब हुआ है। बता दें कि इस इश्यू के जरिए कंपनी 1,025 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

किस कैटेगरी में कितना सब्सक्राइब हुआ SBFC Finance का IPO
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, SBFC Finance IPO में कुल 10,53,25,317 शेयरों की पेशकश पर 7,98,38,68,100 शेयरों के लिए एप्लिकेशन मिलीं। क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIB) कैटैगरी में ये इश्यू 192.89 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं नॉन इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटेगरी में इसे 49 गुना सब्सक्राइब किया गया है। इसके अलावा रिटेल कैटेगरी में इश्यू करीब 11 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसके अलावा कंपनी के कर्मचारियों के लिए अलग रखा गया हिस्सा, जिन्हें 10.25 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर मिलेंगे, 5.87 गुना सब्सक्राइब हुआ।

Latest Videos

SBFC Finance इस IPO से जुटाएगी 1025 करोड़ रुपए

बता दें कि SBFC Finance IPO का प्राइस बैंड कंपनी ने 54 से 57 रुपए के बीच तय किया है। रिटेल निवेशकों ने इसमें 260 शेयरों के लॉट के लिए एप्लिकेशन लगाई। रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 1,92,660 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना पड़ा। SBFC Finance IPO के लिए कंपनी ₹600 करोड़ के नए शेयर जारी करेगी। इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 425 करोड़ रुपए के शेयर बेचेंगे।

जानें ग्रे मार्केट में कितना चल रहा GMP

SBFC Finance आईपीओ का प्राइस बैंड 54 से 57 रुपए के बीच है। वहीं ग्रे मार्केट में इसके शेयरों का GMP फिलहाल 40 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। यानी अभी के हिसाब से इसके शेयर अपने अपर प्राइस बैंड से 40 रुपए प्लस यानी 97 रुपए पर लिस्ट हो सकते हैं। हालांकि, किसी भी आईपीओ में निवेश करने से पहले कंपनी के फंडामेंटल्स का एनालिसिस करना बेहद जरूरी है।

क्या करती है SBFC Finance कंपनी?

बता दें कि SBFC Finance कंपनी सिक्योर्ड MSME लोन के अलावा सोने के बदले कर्ज देने का काम करती है। SBFC Finance IPO के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 10 अगस्त को होगा। जिन लोगों को शेयर नहीं मिलते उनके खातों में 11 अगस्त तक रिफंड आ जाएगा। वहीं, जिन्हें शेयर अलॉट होंगे उनके डीमैट खातों में 14 अगस्त को शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। BSE और NSE पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 16 अगस्त को होगी।

ये भी देखें : 

Share Market Prediction: इस हफ्ते कैसा रहेगा बाजार का मूड, जानें वो 5 फैक्टर जो तय करेंगे शेयर मार्केट की चाल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'