कौन हैं भारतीय मूल के वैभव तनेजा, जिन्हें एलन मस्क की कंपनी Tesla में मिली नई जिम्मेदारी

दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन एलन मस्क की ऑटोमोबाइल कंपनी टेस्ला (Tesla) ने भारतीय मूल के वैभव तनेजा (Vaibhav Taneja) को कंपनी में नई जिम्मेदारी दी है। आखिर कौन हैं वैभव तनेजा, जिन्हें टेस्ला ने चीफ फाइनेंस ऑफिसर (CFO) बनाया है। 

Who is Vaibhav Taneja: दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन एलन मस्क की ऑटोमोबाइल कंपनी टेस्ला (Tesla) ने भारतीय मूल के वैभव तनेजा (Vaibhav Taneja) को कंपनी में नई जिम्मेदारी दी है। वैभव तनेजा को टेस्ला में CFO (Chief Finance Officere) बनाया गया है। बता दें कि वैभव तनेजा अभी कंपनी में चीफ अकाउंटिंग ऑफिसर (CAO) हैं।

जानें टेस्ला में किसकी जगह लेंगे वैभव तनेजा?

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला में अभी CFO की जिम्मेदारी Zachary Kirkhorn निभा रहे थे। हालांकि, उन्होंने 13 साल तक नौकरी करने के बाद बीते शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि एलन मस्क की ऑटोमोबाइल कंपनी टेस्ला दुनिया में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी है।

कौन हैं वैभव तनेजा?

45 साल के वैभव तनेजा मार्च, 2019 से टेस्ला में मुख्य लेखा अधिकारी (चीफ अकाउंटिंग ऑफिसर) के पद पर काम कर रहे हैं। तनेजा के पास दो दशक से ज्यादा अकाउंटिंग का एक्सपीरियंस है। टेक्नोलॉजी फील्ड में उन्होंने कई मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ काम किया है। अपने करियर के दौरान उन्होंने फाइनेंस, रिटेल और कम्युनिकेशन सेक्टर में सर्विस दी। टेस्ला में चीफ अकाउंटिंग ऑफिसर बनने से पहले तनेजा यहां कॉर्पोरेट कंट्रोलर के पद पर थे। वैभव तनेजा मार्च, 2016 से एलन मस्क की ही एक और कंपनी सोलरसिटी में फाइनेंस और अकाउंटिंग का काम भी देख चुके हैं।

भारत आने की तैयारी में है Tesla

बता दें कि एलन मस्क की ऑटोमोबाइल कंपनी टेस्ला भारत आने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इसको लेकर एलन मस्क ने अमेरिका में भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात भी की थी। बता दें कि वैभव तनेजा तनेजा को जनवरी, 2021 में टेस्ला की भारतीय शाखा, टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (Tesla India Motors and Energy Private Limited) का डायरेक्टर भी नियुक्त किया गया है।

ये भी देखें : 

कौन हैं सुरोभि दास, जिन्होंने Zomato से कमाए 135 करोड़; कंपनी में रखती हैं एक अलग अहमियत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय