कौन हैं भारतीय मूल के वैभव तनेजा, जिन्हें एलन मस्क की कंपनी Tesla में मिली नई जिम्मेदारी

Published : Aug 07, 2023, 08:33 PM IST
Vaibhav Taneja

सार

दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन एलन मस्क की ऑटोमोबाइल कंपनी टेस्ला (Tesla) ने भारतीय मूल के वैभव तनेजा (Vaibhav Taneja) को कंपनी में नई जिम्मेदारी दी है। आखिर कौन हैं वैभव तनेजा, जिन्हें टेस्ला ने चीफ फाइनेंस ऑफिसर (CFO) बनाया है। 

Who is Vaibhav Taneja: दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन एलन मस्क की ऑटोमोबाइल कंपनी टेस्ला (Tesla) ने भारतीय मूल के वैभव तनेजा (Vaibhav Taneja) को कंपनी में नई जिम्मेदारी दी है। वैभव तनेजा को टेस्ला में CFO (Chief Finance Officere) बनाया गया है। बता दें कि वैभव तनेजा अभी कंपनी में चीफ अकाउंटिंग ऑफिसर (CAO) हैं।

जानें टेस्ला में किसकी जगह लेंगे वैभव तनेजा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला में अभी CFO की जिम्मेदारी Zachary Kirkhorn निभा रहे थे। हालांकि, उन्होंने 13 साल तक नौकरी करने के बाद बीते शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि एलन मस्क की ऑटोमोबाइल कंपनी टेस्ला दुनिया में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी है।

कौन हैं वैभव तनेजा?

45 साल के वैभव तनेजा मार्च, 2019 से टेस्ला में मुख्य लेखा अधिकारी (चीफ अकाउंटिंग ऑफिसर) के पद पर काम कर रहे हैं। तनेजा के पास दो दशक से ज्यादा अकाउंटिंग का एक्सपीरियंस है। टेक्नोलॉजी फील्ड में उन्होंने कई मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ काम किया है। अपने करियर के दौरान उन्होंने फाइनेंस, रिटेल और कम्युनिकेशन सेक्टर में सर्विस दी। टेस्ला में चीफ अकाउंटिंग ऑफिसर बनने से पहले तनेजा यहां कॉर्पोरेट कंट्रोलर के पद पर थे। वैभव तनेजा मार्च, 2016 से एलन मस्क की ही एक और कंपनी सोलरसिटी में फाइनेंस और अकाउंटिंग का काम भी देख चुके हैं।

भारत आने की तैयारी में है Tesla

बता दें कि एलन मस्क की ऑटोमोबाइल कंपनी टेस्ला भारत आने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इसको लेकर एलन मस्क ने अमेरिका में भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात भी की थी। बता दें कि वैभव तनेजा तनेजा को जनवरी, 2021 में टेस्ला की भारतीय शाखा, टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (Tesla India Motors and Energy Private Limited) का डायरेक्टर भी नियुक्त किया गया है।

ये भी देखें : 

कौन हैं सुरोभि दास, जिन्होंने Zomato से कमाए 135 करोड़; कंपनी में रखती हैं एक अलग अहमियत

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें