PM Modi Gifts E Auction : जानें कहां खर्च की जाएगी नीलामी में मिली रकम

इस बार की नीलामी में सबसे महंगी बनारस घाट की पेंटिंग है, जिसे मशहूर चित्रकार परेश मैती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को भेंट किया था। इस पेंटिंग का बेस प्राइस 64 लाख 80 हजार है। 

 

बिजनेस डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों की नीलामी (PM Modi Gifts Auction) चल रही है। संस्कृति मंत्रालय की ओर से E-Auction में इस बार 912 गिफ्ट्स शामिल किए गए हैं। पांचवी बार यह ई-ऑक्शन हो रहा है। सबसे पहले इसकी शुरुआत साल 2019 में हुई थी। चार साल में करीब 7,000 से ज्यादा गिफ्ट्स नीलाम हो चुके हैं, जिससे 33 करोड़ की राशि आ चुकी है। आइए जानते हैं इस नीलामी में आए पैसे कहां खर्च होंगे...

नीलामी में नीता अंबानी का गिफ्ट भी

Latest Videos

इस बार की नीलामी में सबसे महंगी बनारस घाट की पेंटिंग है, जिसे मशहूर चित्रकार परेश मैती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को भेंट किया था। इस पेंटिंग का बेस प्राइस 64 लाख 80 हजार है। पीएम को मिलने वाले उपहारों में नीता अंबानी का गिफ्ट भी शामिल है।

पीएम मोदी को मिले गिफ्ट्स की नीलामी में क्या-क्या है

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने बताया कि ई-नीलामी में पेंटिंग्स, मूर्तियां, स्वदेशी हस्तशिल्प और आकर्षक लोक और आदिवासी कलाकृतियां शामिल हैं। इन चीजों में कुछ को पारंपरिक तौर से सम्मान और श्रद्धा के प्रतीक के तौर पर प्रदान किया जाता है। इनमें पारंपरिक अंगवस्त्रम, शॉल, टोपी और औपचारिक तलवारें भी शामिल हैं। इस ई-नीलामी की उत्कृष्ट कलाकृतियों में मोढेरा सूर्य मंदिर और चित्तौड़गढ़ के विजय स्तंभ जैसे वास्तुशिल्प चमत्कारों की प्रतिकृतियां भी हैं। चंबा रुमाल, पट्टचित्रा, ढोकरा कला, गोंड कला और मधुबनी कला जैसी कलाकृतियां भी हैं।

नीलामी से मिली राशि कहां खर्च होगी

पीएम मोदी ने बताया है कि, 'हर बार की तरह इस बार भी नीलामी में प्राप्त राशि को नमामि गंगे परियोजना में दिया जाएगा।' जब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उस समय भी उन्हें मिले गिफ्ट्स की नीलामी होती थी। तब उन पैसों का इस्तेमाल 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान में लगाया जाता था।

इसे भी पढ़ें

PM मोदी का खास गिफ्ट हो सकता है आपका, 7 Steps में जानें आखिर कैसे?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara