कौन हैं दीपक कोठारी जिन्हें पान मसाला किंग के नाम से जानती है दुनिया

Published : Aug 14, 2025, 11:46 AM ISTUpdated : Aug 14, 2025, 12:29 PM IST
Deepak Kothari Pan Parag

सार

Deepak Kothari Details: दीपक कोठारी को दुनिया में पान मसाला किंग के नाम से जाना जाता है। उनका ब्रैंड पान पराग 80 के दशक से अब तक लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। पान पराग पान मसाला उद्योग में एक प्रतिष्ठित ब्रैंड के रूप में जाना जाता है। 

Who is Deepak Kothari: भारत के मशहूर पान मसाला ब्रैंड पान पराग को स्थापित हुए 52 साल होने वाले हैं। पान पराग की नींव मनसुख भाई कोठारी ने 18 अगस्त, 1973 को रखी थी। तब से अब तक ये एक प्रतिष्ठित ब्रैंड के रूप में स्थापित हो चुका है। मनसुख कोठारी के बाद इस बिजनेस को उनके बेटे दीपक कोठारी संभाल रहे हैं। 

कौन हैं दीपक कोठारी?

दीपक कोठारी एक प्रमुख भारतीय उद्योगपति और एंटरप्रेन्योर हैं। वे कोठारी प्रोडक्ट्स लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, जो FMCG क्षेत्र की एक प्रमुख कंपनी है और पान पराग जैसे प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है। दीपक कोठारी, कोठारी समूह के फाउंडर और भारत में पान मसाला उद्योग के अग्रणी स्वर्गीय एमएम कोठारी के पुत्र हैं। पान पराग भारत में पान मसाला और माउथ फ्रेशनर सेगमेंट में एक जाना-पहचाना ब्रांड है। दीपक कोठारी 1973 से फैमिली बिजनेस में शामिल हुए।

ये भी पढ़ें : शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा पर किसने लगाया 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप?

1985 में पान-पराग पाउच लॉन्च करने में दीपक कोठारी की अहम भूमिका

दीपक कोठारी 50 से ज्यादा ग्रुप और एसोसिएट कंपनियों में प्रमोटर डायरेक्टर भी हैं। वे मार्केटिंग मैनेजमेंट में पोस्ट-ग्रैजुएट हैं। उन्होंने 1985 में पान पराग पाउच लॉन्च करने में अहम भूमिका निभाई। कोठारी ने पान मसाला और उससे जुड़े उत्पादों की मैन्यूफैक्चरिंग, और मार्केटिंग के लिए काफी काम किया। बता दें कि पान पराग जैसे ब्रांड की नींव दीपक कोठारी के पिता मनसुख भाई ने 18 अगस्त 1973 को रखी थी। 80 के दशक में इस ब्रैंड ने पूरे देश में तहलका मचा दिया था। हर किसी की जुबान पर बस 'पान पराग पान मसाला' का नाम होता था।

कई अवॉर्ड से सम्मानित किए जा चुके दीपक कोठारी

दीपक कोठारी 'एयर इंडिया' और 'इंडियन एयरलाइंस' के पूर्व निदेशक भी रह चुके हैं। इसके अलावा वे अलग-अलग धर्मार्थ संगठनों और शिक्षण संस्थानों के संचालन में सक्रिय रूप से शामिल हैं। कॉर्पोरेट जगत में उनके योगदान और एक्सीलेंस के लिए उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें बैंकॉक, थाईलैंड के एनआरआई संस्थान द्वारा 'विकास रत्न पुरस्कार', 'प्राइड ऑफ इंडिया (गोल्ड मेडल)' से सम्मानित किया गया है। उनके नेतृत्व में कोठारी समूह को एएमएफजी, नई दिल्ली द्वारा 'FMCG Award 2003 और 2004 से भी नवाजा गया है।

ये भी देखें : Stock Market में कैसे करें शुरुआत? 6 स्टेप में बिगिनर्स जानें निवेश के आसान टिप्स

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें