Who is Real Owner of HDFC Bank: देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक एचडीएफसी ने निवेशकों को 1:1 बोनस शेयर दिया है। जिससे बैंक और उसका शेयर काफी चर्चा में है। लेकिन क्या आप जानते हैं, HDFC बैंक का मालिक कौन है,उनके पास कितनी संपत्ति है? नहीं तो यहां जानिए
HDFC बैंक लिमिटेड जिसे HDFC बैंक भी कहते हैं मुंबई में स्थित एक भारतीय बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी है। यह भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक है। मई 2024 तक, इसे मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया के 10वें सबसे बड़े बैंकों में शामिल किया गया है। अप्रैल 2024 तक, HDFC Bank की मार्केट कैप 145 बिलियन डॉलर थी, जिससे यह भारतीय शेयर बाजारों में तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई। screener.in के मुताबिक, अगस्त 2025 तक कंपनी का मार्केट कैप 14,97,176 करोड़ है।
26
HDFC बैंक कब खुला और फाउंडर कौन?
हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन (HDFC) की शुरुआत हसमुख ठाकोरदास पारेख (HT Parekh) ने 1977 में की थी। उनका विजन भारत में लोगों के लिए किफायती हाउसिंग देना था। 1994 में HDFC बैंक की स्थापना हुई और तब से यह भारत का सबसे भरोसेमंद और बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक के रूप में उभरा।
36
HDFC Bank का मालिक कौन है?
HDFC बैंक का कोई एक 'सिंगल मालिक' नहीं है। यह एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी है, जिसका स्वामित्व कई निवेशकों और कंपनियों के बीच बंटा हुआ है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में अतनु चक्रवर्ती- पार्ट टाइम चेयरमैन, केकी एम मिस्टी- नॉन-एक्जीक्यूटिव (नॉन-इंडिपेंडेंट) डायरेक्टर, एमडी रंगनाथ- इंडिपेंडेंट डायरेक्टर, संदीप पारेख- इंडिपेंडेंट डायरेक्टर, डॉ. सुनीता महेश्वरी- इंडिपेंडेंट डायरेक्टर, लिली वादेरा- इंडिपेंडेंट डायरेक्टर, रेनू सुद कर्नाड- नॉन-एक्जीक्यूटिव (नॉन-इंडिपेंडेंट) डायरेक्टर, डॉ. हर्ष कुमार भंवाला- इंडिपेंडेंट डायरेक्टर और कई अन्य मेंबर्स हैं।
46
HDFC Bank के MD और CEO कौन हैं?
HDFC बैंक के प्रबंध निदेशक (MD) और CEO मौजूदा समय में शशिधर जगदीशन हैं, जिन्हें 2020 में इस पद पर नियुक्त किया गया। उन्होंने आदित्य पुरी की जगह संभाली। उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से फिजिक्स में ग्रेजुएशन, शेफील्ड यूनिवर्सिटी, ब्रिटेन से मास्टर इन इकोनॉमिक्स ऑफ मनी, बैंकिंग एंड फाइनेंस में किया है। वे चार्टर्ड अकाउंटेंट रहे हैं। एचडीएफसी बैंक में उनके करियर की बात करें तो 1996 में फाइनेंस मैनेजर,1999 में फाइनेंस बिजनेस हेड, 2008 में चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) और 2020 से MD और CEO हैं।
56
HDFC Ltd शेयर होल्डिंग पैटर्न कैसा है?
HDFC बैंक का मालिक कोई एक नहीं है, बल्कि इसके कई शेयरधारक हैं। चूंकि यह पब्लिकली लिस्टेड है, इसलिए निवेशकों के लिए पूरी तरह पारदर्शी है। शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो जून 2025 तक प्रमोटर्स- जीरो, FIIs- 48.84%, DIIs- DIIs, गवर्नमेंट- 0.18% और पब्लिक- 15.19% है।
66
HDFC Bank अभी चर्चा में क्यों है?
हाल ही में HDFC बैंक ने अपने निवेशकों के लिए 1:1 बोनस शेयर का ऐलान किया। जिसे पाने का आखिरी मौका मंगलवार, 26 अगस्त है। इसका मतलब है कि हर एक शेयरधारी को उनके वर्तमान शेयर की संख्या के बराबर बोनस शेयर मिलेंगे। जैसे अगर आपके पास 100 HDFC बैंक के शेयर हैं, तो आपको 100 बोनस शेयर मिलेंगे। इस बोनस शेयर इश्यू के बाद आपके डीमैट अकाउंट में कुल शेयर 200 हो जाएंगे। शेयर का मूल्य इस अनुपात में एडजस्ट होगा, यानी कुल निवेश का मूल्य पहले जैसा ही रहेगा।