Dividend Stocks: स्टॉक मार्केट में निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी है। HDFC बैंक, वेदांता और करूर वैश्य बैंक जैसी कंपनियां जल्द ही अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड और बोनस शेयर का तोहफा देने जा रही हैं। आज का दिन काफी अहम है। जानिए डिटेल्स...
HDFC बैंक के बोर्ड ने अपने शेयरधारकों के लिए 1:1 अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दी है। इसका मतलब है कि हर शेयर पर एक नया बोनस शेयर मिलेगा। रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त है। उस दिन ट्रेडिंग बंद रहने की वजह से निवेशकों को आज ही शेयर खरीदना होगा।
25
Vedanta Share: डिविडेंड कब मिलेगा?
वेदांता लिमिटेड के बोर्ड ने 2025-26 के वित्तीय वर्ष के लिए 16 रुपए प्रति शेयर का सेकंड इंटरिम डिविडेंड मंजूर किया है, जिसका कुल अनुमान करीब 6,256 करोड़ रुपए है। रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त, 2025 को है, इसलिए निवेशकों को आज ही वेदांता के शेयर खरीदने होंगे।
35
Karur Vysya Bank Share: 1:5 बोनस शेयर पाने का तरीका क्या है?
करूर वैश्य बैंकने 1:5 अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है। इसका मतलब है कि 5 शेयर रखने वाले निवेशक को 1 बोनस शेयर मिलेगा। कंपनी के रिकॉर्ड डेट 26 अगस्त, 2025 को तय हुए हैं, इसलिए निवेशकों को कल यानी 25 अगस्त तक ही शेयर खरीदना जरूरी था।
45
डिविडेंड और बोनस शेयर का फायदा किसे मिलेगा
T+1 सेटेलमेंट नियम के मुताबिक, डिविडेंड या बोनस पाने के लिए निवेशक को रिकॉर्ड डेट से कम से कम एक दिन पहले शेयर खरीदना जरूरी है। इसलिए आज और कल कुछ शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना आपके लिए अहम है। बोनस शेयर मिलने से आपके शेयर की संख्या बढ़ जाती है, जिससे भविष्य में फायदा भी अधिक होता है।
55
शेयर बाजार आज का प्रदर्शन?
आज शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर तरीके से हुई। सेंसेक्स 258 अंक गिरकर 81,377 पर खुला, जबकि निफ्टी 68 अंक कमजोर होकर 24,899 पर खुला। बैंकिंग शेयरों के प्रदर्शन में भी गिरावट रही, बैंक निफ्टी 140 अंक नीचे जाकर 54,999 पर खुला। विदेशी बाजार और डॉलर के मुकाबले रुपया 87.59/$ पर खुला, जो कल के 87.60 के स्तर के करीब है। बाजार में इस गिरावट की बड़ी वजह ट्रम्प टैरिफ नोटिफिकेशन का डर रही, जिससे अधिकांश सेक्टर लाल निशान में कारोबार करते दिखे। आज सिर्फ FMCG सेक्टर में हल्की खरीदारी देखने को मिली। इसके अलावा, फार्मा, आईटी और रियल्टी सेक्टर में भी बिकवाली देखी गई। खासतौर पर निफ्टी फार्मा इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा टूट गया।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। यहां दी गई कोई भी जानकारी निवेश सलाह नहीं है। निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें।