
Reliance Richest Workers: एशिया और भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने हाल ही में हुई सालाना आम बैठक में कई बड़े ऐलान किए। इस दौरान उन्होंने अपने तीनों बच्चों ईशा, आकाश और अनंत अंबानी को नई जिम्मेदारी देते हुए रिलायंस बोर्ड में शामिल करने का ऐलान किया। साथ ही मुकेश अंबानी ने कहा- 2035 तक हमारा नेट कार्बन जीरो का टारगेट है। इसके लिए उन्होंने एन्वायर्नमेंट, सोशल एंड गवर्नेंस कमेटी गठित की है, जिसकी जिम्मेदारी उन्होंने अपने कजिन हितल मेसवानी को दी है। इसके अलावा इस पैनल में पीएमएस प्रसाद भी शामिल हैं।
कौन हैं पीएमएस प्रसाद?
पीएमएस प्रसाद कंपनी के होलटाइम डायरेक्टर (पूर्णकालिक निदेशक) हैं। वे 42 साल से रिलायंस के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने फाइबर, पेट्रोकेमिकल्स, रिफाइनिंग और मार्केटिंग व एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन जैसे डिपार्टमेंट में कई अहम पदों पर काम किया है। वर्तमान में वे ईएंडपी और आरएंडएम बिजनेस को लीड कर रहे हैं।
रिलायंस ग्रुप की कई बड़ी कंपनियों में अहम पद
पीएमएस प्रसाद ने उस्मानिया यूनिवर्सिटी से साइंस और अन्ना यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में ग्रैजुएशन की डिग्री ली है। उन्हें देहरादून की एक यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की मानद उपाधि भी मिल चुकी है। वे नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड, टीवी 18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड, रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड, वायाकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड और रिलायंस कमर्शियल डीलर्स लिमिटेड के डायरेक्टर भी हैं।
धीरूभाई अंबानी के राइट हैंड रहे प्रसाद
पीएमएस प्रसाद मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी के राइट हैंड रहे हैं। उन्होंने RIL के हजीरा पेट्रोकेमिकल्स और कृष्णा गोदावरी बेसिन को लॉन्च करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे मुकेश अंबानी परिवार के बाद रिलायंस ग्रुप के पदानुक्रम में सबसे सीनियर हैं। उनका पूरा नाम पांडा मधुसूदन शिव प्रसाद है। अब वे मुकेश अंबानी के भी दाहिने हाथ कहलाते हैं।
रिलायंस के सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स में से एक
पीएमएस प्रसाद ने रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी को स्थापित करने में मदद की थी। बाद में मुकेश अंबानी ने उन्हें CEO के रूप में प्रमोट किया था। 2021-2022 में प्रसाद कंपनी के तीसरे सबसे अधिक वेतन पाने वाले एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थे। उनका कुल वेतन 11.89 करोड़ रुपये था।
ये भी देखें:
Reliance AGM: गणेश चतुर्थी पर लॉन्च होगा Jio Air Fiber, रिलायंस बोर्ड से बाहर हुईं Nita Ambani
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News