
क्या आपने कभी सोचा है कि देश में सबसे ज्यादा सैलरी किस बैंकर की है? बता दें कि एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शशिधर जगदीशन को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है। वित्त वर्ष 2022-23 में किसी बैंक के सीईओ के तौर पर शशिधर जगदीशन को सबसे ज्यादा वेतन मिला। इस दौरान उन्हें सालाना 10.55 करोड़ रुपए सैलरी मिली। इसमें 2.82 करोड़ रुपए की बेसिक सैलरी, 3.31 करोड़ रुपये के भत्ते, 33.92 लाख रुपये का पीएफ और 3.63 करोड़ रुपये का परफॉरमेंस बोनस भी है।
दूसरे नंबर पर इन्हें मिला सबसे ज्यादा वेतन
देश के सबसे बड़े बैंक HDFC की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, शशिधर जगदीशन के कुलीग और एचडीएफसी बैंक के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर कैजाद भरूचा को वित्त वर्ष 2022-23 में वेतन के तौर पर सालाना 10 करोड़ रुपए दिए गए। भरूचा देश में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले दूसरे बैंक कर्मचारी हैं।
जानें किस बैंकर को मिली कितनी सैलरी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैंकों के सीईओ की सैलरी देखें तो एक्सिस बैंक (Axis Bank) के अमिताभ चौधरी को सालाना 9.75 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के संदीप बख्शी को 9.60 करोड़ रुपए वेतन के तौर पर मिले।
इस बैंकर ने लिया सिर्फ 1 रुपए वेतन
कोटक महिंद्रा बैंक में करीब 26 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले उदय कोटक (Uday Kotak) ने कोरोना महामारी के बाद से सैलर के तौर पर सिर्फ एक रुपये वेतन लिया है। साल 2022-23 में भी उन्होंने एक रुपए ही वेतन लिया। भले ही उदय कोटक ने अपने लिए वेतन नहीं लिया हो, लेकिन अपने कर्मचारियों का उन्होंने भरपूर ख्याल रखा। कोटक महिंद्रा बैंक के कर्मचारियों का औसत वेतन करीब 16% बढ़ा है।
किस बैंक के कर्मचारियों का कितना बढ़ा औसत वेतन?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ICICI में कर्मचारियों का औसत वेतन करीब 11% तक बढ़ा है। वहीं Axis बैंक में औसत वेतन वृद्धि 7.6 प्रतिशत रही। हालांकि, एवरेज सैलरी ग्रोथ में HDFC बैंक ने अपने कर्मचारियों को 2.51 प्रतिशत वेतन वृद्धि का फायदा दिया।
ये भी देखें :
क्या आप जानते हैं मुकेश अंबानी की सैलरी, जानें 3 साल में कितना मिला वेतन
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News