कौन हैं यशस्विनी जिंदल? देश के एक बड़े औद्योगिक घराने से ताल्लुक

Published : Dec 07, 2025, 11:56 PM IST
Yashaswini Jindal

सार

यशस्विनी जिंदल सांसद नवीन जिंदल की बेटी हैं। उन्होंने हाल ही में बिजनेसमैन शश्वत सोमानी से शादी की। यशस्विनी येल यूनिवर्सिटी की ग्रैजुएट और कुचिपुड़ी डांसर हैं। वहीं, शाश्वत भी बिजनेस फैमिली से हैं। उन्होंने लंदन बिजनेस स्कूल से MBA किया है। 

Who is Yashaswini Jindal: बिजनेसमैन के बच्चों की शादी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। ऐसी ही एक ग्रैंड वेडिंग हाल ही में हुई। सांसद नवीन जिंदल की बेटी यशस्विनी जिंदल ने बिजनेसमैन शाश्वत सोमानी संग सात फेरे लिए। शादी के जश्न में न सिर्फ बड़ी-बड़ी पॉलिटिकल और बिजनेस जगत की हस्तियां शामिल हुईं, बल्कि एक ऐसा पल भी आया, जब जिंदल परिवार के चारों भाइयों ने स्टेज पर एक साथ डांस किया।

जिंदल भाई एक साथ नाचे

जिंदल-सोमानी फैमिली की इस ग्रैंड वेडिंग में कंगना रनोट, महुआ मोइत्रा और सुप्रिया सुले जैसी पॉलिटिकिल हस्तियों ने शिरकत की। हालांकि, शादी का सबसे यादगार पल वो था, जब एक वीडियो में रतन, सज्जन, पृथ्वीराज और नवीन जिंदल दलेर मेहंदी के 90s के गाने "ना ना ना ना रे" पर एक साथ थिरकते दिखे। चारों भाई मंच पर हंसते-खिलखिलाते और ताली बजाते नजर आए। बता दें कि जिंदल परिवार देश के बड़े औद्योगिक घरानों में से एक है।

यशस्विनी जिंदल कौन हैं?

यशस्विनी जिंदल, बीजेपी सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल और कुचिपुड़ी डांसर शालू जिंदल की इकलौती बेटी हैं। मार्च 1999 में पैदा हुईं यशस्विनी ने नई दिल्ली में अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में BS और एडवांस्ड मैंडरिन भाषा में सर्टिफिकेट हासिल किया। उन्होंने गुरु राजा और राधा रेड्डी और कौशल्या रेड्डी से कुचिपुड़ी में ट्रेनिंग ली है। 2015 में, उन्हें कथित तौर पर ICUNR अवॉर्ड से सम्मानित किया गया और दिल्ली की सबसे स्टाइलिश यूथ आइकन के रूप में पहचाना मिली।

कौन हैं यशस्विनी के पति शश्वत सोमानी?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शश्वत सोमानी जाने-माने इंडस्ट्रियल परिवार से आते हैं। वह संदीप और सुमिता सोमानी के बेटे हैं। संदीप सोमानी इम्पेसा लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी हैं। ये कंपनी सैनिटरीवेयर, ग्लास और कंस्ट्रक्शन मटेरियल के क्षेत्र में एक प्रमुख नाम है। शश्वत ने UCLA से इकोनॉमिक्स और साइकोलॉजी में BA किया। इसके बाद उन्होंने लंदन बिजनेस स्कूल से MBA किया। वह फिलहाल अपने फैमिली बिजनेस ग्रुप में हेड ऑफ स्ट्रैटेजी के तौर पर काम करते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर