Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर

Published : Dec 06, 2025, 07:00 AM IST
Train Ticket

सार

Rail Ticket Discount: अगर आप ट्रेन से सफर का प्लान कर रहे हैं और टिकट बुकिंग की तैयारी में है तो आपके पास छूट पाने का अच्छा मौका है। ट्रेन टिकट बुकिंग पर कैशबैक और डिस्काउंट ऑफर चल रहा है। यह ऑफर 5 जनवरी, 2026 तक उपलब्ध है। 

Train Ticket Booking Offer: अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं और टिकट बुकिंग पर थोड़ा-बहुत भी बचत करना चाहते हैं, तो redBus का नया ऑफर आपके लिए एकदम परफेक्ट है। कंपनी एक स्पेशल ट्रेन टिकट डिस्काउंट लेकर आई है, जिसमें यूजर्स को 80 रुपए तक का फायदा दिया जा रहा है। इस ऑफर का इस्तेमाल बहुत आसान है और सिर्फ कुछ आसान शर्तों का पालन करना है। यहां जानिए पूरा ऑफर, फायदे, नियम और बुकिंग की स्टेप-बाय-स्टेप जानकारी...

redBus का ट्रेन टिकट ऑफर क्या है?

redBus पर ट्रेन टिकट बुक करते समय RBRAIL कोड लगाने पर यूजर्स को 40 रुपए का डायरेक्ट डिस्काउंट मिलेगा और 40 रुपए का कैशबैक मिलेगा। यानी कुल मिलाकर 80 रुपए की बचत होगी। यह ऑफर सिर्फ एक बार और पहले ट्रांजैक्शन पर ही मिलेगा। पहली ट्रेन टिकट बुकिंग पर ही आप डिस्काउंट और कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं।

किन ट्रेनों पर मिलेगा यह ऑफर?

यह ऑफर चुनी हुई ट्रेनों पर लागू है जो उत्तर (North), पश्चिम (West) और पूर्व (East) रीजन से शुरू होती हैं। अगर आपकी ट्रेन इन रूट्स में आती है, तो आप आसानी से इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि यह ऑफर सिर्फ redBus ऐप पर किए गए ट्रेन टिकट बुकिंग पर ही लागू है। वेब या अन्य प्लेटफॉर्म पर बुकिंग करने पर ऑफर काम नहीं करेगा।

ट्रेन टिकट पर डिस्काउंट पाने की क्या शर्तें हैं?

  • डिस्काउंट पाने के लिए आपकी ट्रेन टिकट की न्यूनतम कीमत 200 रुपए होनी चाहिए।
  • लॉग-इन और मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन जरूरी है।
  • ऑफर सिर्फ उन्हीं यूजर्स को मिलेगा जो रेडबस ऐप में लॉग-इन हों।
  • OTP से मोबाइल नंबर वेरिफाई किया हो
  • गेस्ट यूजर्स इस स्कीम का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

वॉलेट बैलेंस पर एक्स्ट्रा फायदा

यूजर्स को ट्रेन टिकट पर बेस फेयर का 10% तक और अधिकतम 50 रुपए वॉलेट बैलेंस के रूप में भी मिल सकता है। यह एक एक्स्ट्रा बोनस है जो आपके अगले ट्रिप में आपको और बचत दिला सकता है।

कैशबैक और ऑफर की वैलिडिटी

यह ऑफर 5 जनवरी, 2026 तक वैलिड है। आपको जो 40 रुपए का कैशबैक मिलेगा, वो बुकिंग की तारीख से 60 दिनों तक मान्य होगा, इसलिए समय रहते इसका इस्तेमाल जरूर करें। इस बात का ध्यान रखें कि रेडबस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (redBus India Pvt Ltd) किसी भी समय बिना सूचना ऑफर बंद कर सकता है। सभी विवादों का निपटारा नई दिल्ली अधिकार क्षेत्र में होगा।

Disclaimer: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है। इसमें बताए गए ऑफर, कोड, डिस्काउंट और कैशबैक की शर्तें समय-समय पर बदल सकती हैं। किसी भी प्रकार की बुकिंग, ट्रांजैक्शन या ऑफर का इस्तेमाल करने से पहले आधिकारिक ऐप या वेबसाइट पर नियम और शर्तें जरूर चेक करें।

इसे भी पढ़ें- Train Travel Without Ticket: बिना टिकट के भी कर सकते हैं ट्रेन में सफर! जानें क्या है रेलवे नियम

इसे भी पढ़ें- Tatkal Train Tickets कन्फर्म करने के आसान तरीके

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें