
Orange Vande Bharat: नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के नारंगी रंग पर छिड़े विवाद पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपनी बात कही है। वंदे भारत ट्रेन के नारंगी रंग के पीछे राजनीति की बात को उन्होंने सिरे से नकारते हुए कहा कि इस रंग का चयन वैज्ञानिक सोच के आधार पर किया गया है। बता दें कि शुरुआत में नीली-सफेद रंग की वंदे भारत ट्रेन लॉन्च की गई थी। हालांकि, अब नए और एडवांस फीचर्स के साथ ट्रेन के रंग में भी बदलाव किया गया है।
रेल मंत्री ने नारंगी रंग के पीछे बताई ये वजह
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नारंगी रंग चुनने के पीछे की वजह पॉलिटिकल नहीं बल्कि साइंटिफिक है। उन्होंने कहा- विज्ञान कहता है कि मनुष्य की आंख दो रंगों को सबसे ज्यादा और अच्छी तरह से देख सकती है। ये रंग पीला और नारंगी हैं। यही वजह है कि यूरोप में लगभग 80 प्रतिशत ट्रेनों के रंग या तो नारंगी या फिर पीले और नारंगी मिक्स होते हैं।
इन इमरजेंसी सर्विसेज में भी नारंगी रंग
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इसके पीछे कोई पॉलिटिक्स नहीं है और ये 100 प्रतिशत वैज्ञानिक नजरिया है। पीले और नारंगी रंग अच्छी तरह दिखने की वजह से ही विमानों और जहाजों में ब्लैक बॉक्स नारंगी रंग के होते हैं। इतना ही नहीं, नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) की रेस्क्यू बोट और लाइफ जैकेट भी नारंगी रंग के ही होते हैं।
जानें किस रूट पर चली पहली नारंगी वंदे भारत ट्रेन
भारत की पहली नारंगी वंदे भारत ट्रेन 24 सितंबर को केरल के कासरगोड और तिरुवनंतपुरम के बीच शुरू हुई। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साथ 9 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। कासरगोड-तिरुवनंतपुरम 31वीं वंदे भारत ट्रेन थी, जिसे 19 अगस्त को तमिलनाडु के पेरंबूर स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में ट्रायल रन के लिए ट्रैक पर उतारा गया था।
कब चली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन?
देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 15 फरवरी, 2019 को चली। पीएम मोदी ने इसे वाराणसी से हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया था। यह ट्रेन गुरुवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन चलती है। फिलहाल पूरे देश में 34 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं। इनमें सभी ट्रेनों को मेंटेनेंस की वजह से एक दिन का रेस्ट दिया जाता है।
ये भी देखें :
कब और कहां खुल रहा दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हिंदू मंदिर?
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News