जानें क्यों कम नहीं हो सकता मुकेश अंबानी के घर के AC का टेम्परेचर, एंटीलिया के अमेजिंग FACTS
मुकेश अंबानी 66 साल के हो गए हैं। 19 अप्रैल, 1957 कोपैदा हुए मुकेश का बंगला एंटीलिया दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है। क्या आप जानते हैं कि एंटीलिया के AC का टेम्परेचर कभी कम नहीं किया जाता। ऐसा क्यों है, आइए जानते हैं?
Ganesh Mishra | Published : Apr 19, 2023 8:47 AM IST / Updated: Apr 19 2023, 03:14 PM IST
एक्ट्रेस श्रेया धन्वंतरी ने शो 'द लव लाफ लाइव' में बातचीत के दौरान खुलासा करते हुए बताया था कि वो कुछ साल पहले डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला की एक किताब के लॉन्चिंग इवेंट पर मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया गई थीं।
श्रेया धन्वंतरी ने एंटीलिया से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प वाकया शेयर किया था। उन्होंने बताया कि एंटीलिया के 27 फ्लोर हैं और हर एक फ्लोर पर एक फ्लोर मैनेजर होता है।
श्रेया ने आगे कहा कि उन्हें एंटीलिया में बहुत ठंड लग रही थी। इस पर उन्होंने फ्लोर मैनेजर से AC का टेम्परेचर बढ़ाने के लिए कहा। लेकिन मैनेजर ने ऐसा करने से मना कर दिया।
श्रेया के मुताबिक, फ्लोर मैनेजर ने उनसे कहा कि यहां फूलों और संगमरमर की वजह से एयर कंडीशनिंग को कम नहीं किया जा सकता है। उनका कहना था कि फूलों और यहां लगे मार्बल्स को एक निश्चित तापमान की जरूरत होती है। ऐसे में हम उस तापमान से कम या ज्यादा नहीं कर सकते।
बता दें कि मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया सूर्य और कमल के थीम पर बेस्ड है। यहां संगमरमर के अलावा मोती, क्रिस्टल और ऐसी लकड़ियों का इस्तेमाल किया गया है, जो काफी मुश्किल से मिलती है।
नीता अंबानी ने खुद एक इंटरव्यू में एंटीलिया के बारे में बात करते हुए बताया था कि वो और उनकी पूरी फैमिली घर के टॉप फ्लोर यानी 27वीं मंजिल पर ही क्यों रहते हैं।
नीता अंबानी के मुताबिक, सभी कमरों में सूर्य की पर्याप्त रोशनी (Sunlight) मिलती रहे, इसके लिए उन्होंने टॉप फ्लोर पर रहने का फैसला किया। इस फ्लोर पर बेहद चुनिंदा लोग ही जा सकते हैं।
बता दें कि 4 लाख स्क्वेयर फीट में फैले एंटीलिया 600 लोगों का स्टॉफ 24 घंटे मौजूद रहता है। यहां से समंदर का नजारा और खुला आसमान बेहद खूबसूरत लगता है। मुंबई की ऊंची-ऊंची इमारते भी यहां से देखी जा सकती हैं।
मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया की कीमत करीब 12 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। बकिंघम पैलेस के बाद ये दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है।