फूड स्टोरेज कंटेनर के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी टपरवेयर (Tupperware) के शेयरों में हड़कंप मचा हुआ है। एक ही दिन में इस कंपनी के शेयरों में 49% की गिरावट देखी गई। आखिर एक ही दिन इस कंपनी के शेयरों में क्यों आई इतनी भारी गिरावट?
Tupperware Stock Crash: फूड स्टोरेज कंटेनर के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी टपरवेयर (Tupperware) के शेयरों में हड़कंप मचा हुआ है। एक ही दिन में इस कंपनी के शेयर 49% तक टूट गए। इससे इन्वेस्टर्स में हड़कंप मच गया। दरअसल, अमेरिका की इस कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में साफ कह दिया है कि वो अपना कारोबार आगे चलाने में सक्षम नहीं है, इसलिए उसे इसको बंद करना पड़ेगा। इसी खबर के बाद कंपनी के शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई।
आखिर क्यों टूटा शेयर (why is tupperware stock down)
Tupperware ने अमेरिकी मार्केट को जानकारी देते हुए कहा कि उसने कैपिटल स्ट्रक्चर और कंपनी में चल रही दूसरी आशंकाओं को खत्म करने के लिए एक फाइनेंशियल एडवाइजर की अपॉइंट किया है। इस अपॉइंटमेंट के बाद इन्वेस्टर्स का कंपनी में भरोसा कम हो गया है। बता दें कि कंपनी द्वारा कारोबार समेटने की खबर के बाद ही इसके स्टॉक एक ट्रेडिंग सेशन में ही 49% तक गिर गए थे।
Tupperware को नवंबर, 2022 में हुआ था भारी घाटा :
Tupperware ने नवंबर, 2022 में अपनी कमाई के खराब आंकड़े जारी किए थे। इसमें उसे भारी नुकसान हुआ था। साथ ही कंपनी ने ये भी बताया था कि उसके पास कैश फ्लो (नगदी संकट) है। कंपनी का कहना है कि कोविड महामारी के बाद अर्थव्यवस्था के बिगड़े हालातों के साथ ही लोन की बढ़ती ब्याज दरों का सीधा असर उसकी कमाई पर पड़ा है।
Tupperware को इस वजह से आ रही कारोबार में दिक्कतें :
Tupperware का कहना है कि कैश फ्लो में कमी के कारण उसे अपना कारोबार आगे चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कारोबार को समेटना उसकी मजबूरी बन गई है। कंपनी के CEO मिगुएल फर्नांडीज ने कहा है कि फिलहाल हम कंपनी पर पड़े निगेटिव इफेक्ट का कम करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अब तक इसमें कोई बहुत बड़ा सुधार नहीं दिख रहा है।
Tupperware शेयर की कीमत (tupperware share price today)
बता दें कि 11 अप्रैल को टपरवेयर कंपनी का शेयर 1.30 USD पर बंद हुआ। एक वक्त पर ये शेयर 1.21 USD तक पहुंच गया था। कंपनी का 52 वीक हाई 21.10 USD है।
ये भी देखें :
इस हफ्ते कैसा रहेगा शेयर बाजार का मूड, इन 2 कंपनियों के रिजल्ट तय करेंगे मार्केट की चाल