रतन टाटा अफगानी क्रिकेटर राशिद खान को देंगे 10 करोड़ रुपये? जानें क्या है हकीकत

हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि रतन टाटा ने पाकिस्तान पर जीत के बाद अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान को 10 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है। इस पर अब खुद रतन टाटा का रिएक्शन आया है। 

Ratan Tata On Afghan Cricketer Rashid Khan: कुछ दिनों पहले अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। इसके बाद अफगानिस्तान की जीत को लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए। एक वीडियो में दावा किया गया कि भारतीय उद्योगपति रतन टाटा ने पाकिस्तान पर जीत के बाद अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान को 10 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है। हालांकि, सच्चाई कुछ और ही है।

आखिर क्या है वायरल मैसेज में?

Latest Videos

वायरल मैसेज में रतन टाटा के हवाले से दावा करते हुए लिखा गया कि भारत का झंडा फहराने पर राशिद खान के खिलाफ ICC ने 55 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है, इसलिए मैं राशिद खान को 10 करोड़ रुपये देने का ऐलान करता हूं।

Ratan Tata ने 10 करोड़ के ईनाम पर कही ये बात?

अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान को 10 करोड़ रुपए का ईनाम देने वाली खबर को लेकर अब खुद रतन टाटा ने चुप्पी तोड़ी है। रतन टाटा की ओर से एक ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा है- मैंने ICC या क्रिकेट की किसी भी दूसरी संस्था से किसी खिलाड़ी पर लगे जुर्माने या किसी अन्य इनाम के बारे में कोई बात नहीं की है। क्रिकेट से मेरा कोई लेना-देना भी नहीं है। वॉट्सऐप फॉरवर्ड मैसेज और इस तरह के किसी भी वीडियो पर तब तक बिल्कुल यकीन न करें, जब तक कि उन्हें मेरे ऑफिशियल हैंडल से जारी न किया गया हो।

रतन टाटा को आखिर क्यों देनी पड़ी सफाई?

कुछ यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट्स में झूठी जानकारी डाली गई कि रतन टाटा की ओर से राशिद खान को भारतीय तिरंगा लहराने के लिए 10 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया गया है। जब ये झूठी खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलने लगी तो रतन टाटा को सामने आकर सफाई देनी पड़ी कि उनकी ओर से इस तरह के किसी इनाम का ऐलान नहीं किया गया है। रतन टाटा के बारे में ये दावा इसलिए भी तेजी से वायरल हुआ क्योंकि वे खुद राष्ट्रभक्ति के कामों के लिए मशहूर हैं।

ये भी देखें : 

Bank Holidays in November: नवंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें कब-कब छुट्टी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit