कान का मैल बेचकर रोज ₹9,000 कमाती है ये महिला!

Published : Nov 23, 2024, 12:57 PM IST
कान का मैल बेचकर रोज ₹9,000 कमाती है ये महिला!

सार

लोग पैसे कमाने के लिए नए-नए तरीके ढूंढते हैं। यह महिला भी एक अजीबोगरीब चीज़ बेचकर अपनी आमदनी बढ़ा रही है। यह घिनौनी चीज़ कौन खरीद रहा है, यही एक बड़ा सवाल है।   

आमदनी (Income) बढ़ाने के लिए लोग क्या-क्या काम करते हैं। फुल टाइम नौकरी के साथ पार्ट टाइम कमाई अब ज़रूरी हो गई है। कुछ लोगों की कमाई का तरीका अजीबोगरीब होता है। बिना ज्यादा मेहनत किए, गंदी चीज़ें बेचकर ही पैसे कमा लेते हैं। इससे पहले, इस्तेमाल किए हुए मोजे, अंडरगारमेंट्स बेचकर पैसे कमाने वाली कुछ लड़कियां वायरल हुई थीं। लेकिन अब एक युवती का बेचा जाने वाला सामान इससे भी अलग है। लोग इसे भी खरीदते हैं क्या, यह सवाल मन में आना स्वाभाविक है। आखिर वह क्या बेचकर पैसे कमाती है, यह हम आपको बताते हैं। 

उसका नाम लतीशा जोंस है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (social media influencer)। टिक टॉक (TikTok) के जरिए मशहूर हुई लतीशा जोंस ने ज्यादा कमाई का एक रास्ता ढूंढ निकाला है। वह जो चीज़ बेचती है, वह हमें घिनौनी लगती है। लेकिन उसे खरीदने वाले भी हैं, यही खास बात है।

कान का मैल बेचकर रोज कितना कमाती है लतीशा जोंस: कुछ दिन पहले लतीशा जोंस ने अपनी एक्स्ट्रा इनकम के बारे में टिक टॉक पर एक वीडियो (Video) शेयर किया था। उसके मुताबिक, लतीशा जोंस (Latisha Jones) अपने कान का मैल बेचती है। यह काम भले ही घिनौना और अजीब लगे, लेकिन इससे मुझे अच्छी कमाई हो रही है, ऐसा लतीशा जोंस ने बताया है। वह कान का मैल बेचकर सौ-दो सौ रुपये नहीं कमाती। रोज 9 हजार रुपये तक कमा लेती है। 

कैसे बेचती है लतीशा?: लतीशा के मुताबिक, वह पहले कॉटन ईयर बड्स (Cotton Ear Buds) से ईयर वैक्स (Ear Wax) निकालती है। फिर एक कवर में ईयर वैक्स लगा ईयर बड रखकर, उसे अच्छी तरह पैक कर देती है। फिर ग्राहकों को इसे भेज देती है। इसकी कीमत ईयर वैक्स के साइज पर निर्भर करती है। मैल जितना ज्यादा, ग्राहक उतने ज्यादा पैसे देते हैं। कई ग्राहक मैल खरीदने के लिए पैसे देते हैं। यह खास और दिलचस्प है, ऐसा लतीशा जोंस ने बताया है।

लतीशा जोंस को मार्केटिंग ट्रिक्स पता हैं। गंदी चीज़ को ग्राहकों के लिए आकर्षक बनाने और ग्राहकों को बार-बार अपनी तरफ खींचने के लिए लतीशा एक ट्रिक अपनाती है। मैल की पैकिंग पर किस करके भेजती है। पैकिंग पर उसकी लिपस्टिक का निशान होता है। 

दुनिया में ऐसी अजीबोगरीब चीज़ें बेचकर पैसे कमाने वालों की संख्या काफी है। लेकिन इन्हें कौन खरीदता है, इस सवाल का कोई ठोस जवाब नहीं है। एडल्ट ऐप पर ऐसी चीज़ें खरीदने वालों की संख्या ज्यादा होती है। लतीशा कहां बेचती है, यह राज उसने नहीं बताया है। 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें