Multibagger Stock Stories: शेयर बाजार में ऐसे कई स्टॉक हैं, जिन्होंने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इन्वेस्टर के पैसों को कुछ ही साल में डबल या ट्रिपल नहीं बल्कि गई गुना बढ़ाया है। इन्हीं में से एक स्टॉक है भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड का। इस शेयर ने बेहद कम वक्त में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। जानते हैं इस स्टॉक की पूरी कहानी।
आईटी और नेटवर्किंग सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी Bharat Global Developers के शेयर का ऑलटाइम लोएस्ट लेवल महज 6.90 रुपए है। यानी इस प्राइस पर अगर किसी शख्स ने स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा और उसे अब तक बरकरार रखा होगा, तो आज की डेट में उसकी रकम बढ़कर 2 करोड़ रुपए हो चुकी है।
22 नवंबर, 2024 को भारत ग्लोबल डेवलपर्स का शेयर अब तक के अपने ऑलटाइम हाइएस्ट 1401.10 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। स्टॉक में 5% का अपर सर्किट लगा। पिछले कई दिनों से इस शेयर में जबर्दस्त तेजी देखी जा रही है। स्टॉक हर दिन नए-नए हाइएस्ट लेवल बना रहा है। वहीं, इसका 52 वीक लो 27.51 रुपए है।
बोनस शेयरों के साथ स्टॉक स्प्लिट की खबर से निवेशक काफी जोश में हैं। यही वजह है कि पिछले 15 दिनों से लगातार इस शेयर में अपर सर्किट लग रहा है। इस दौरान इस स्टॉक ने करीब 112% का रिटर्न दिया है। मतलब शेयर ने सिर्फ 15 दिन में ही पैसा डबल से ज्यादा कर दिया है।
Bharat Global Developers के स्टॉक ने पिछले 3 महीने में अपने निवेशकों को 590 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक महीने में ही इस शेयर ने 31 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल की बात करें तो स्टॉक ने करीब 5500% का रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल किया है। शेयर में जारी तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 14,187 करोड़ रुपए पहुंच चुका है।
बता दें कि भारत ग्लोबल डेवलपर्स के बोर्ड ने हाल ही में शेयर लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए बोनस शेयर को मंजूरी दी है। कंपनी के बोर्ड ने 8:10 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। यानी हर 10 शेयरों के बदले 8 नए बोनस शेयर जारी किए जाएंगे। हालांकि, अभी बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की गई है। इसके अलावा कंपनी ने 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट का भी फैसला लिया गया है।
इसके अलावा भारत ग्लोबल डेवलपर्स की दुबई स्थित सबसिडरी कंपनी को हीरे, माणिक, पन्ना और नीलम सहित कीमती स्टोन की प्रॉसेसिंग और सप्लाई के लिए 251 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। इस खबर के चलते भी स्टॉक में तेजी देखी जा रही है।
ये भी देखें:
लिस्टिंग पर दुखाया दिल, अगले ही पल किया मालामाल..शेयर नहीं सोना निकला ये Stock