
World Savings Day 2025: भारत में 30 अक्टूबर और दुनिया में 31 अक्टूबर को वर्ल्ड सेविंग्स डे मनाया जाता है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि कमाई से ज्यादा जरूरी है सही तरीके से बचत करना है। आज के दौर में जब सोशल मीडिया पर दिखावटी लाइफस्टाइल और FOMO (Fear of Missing Out) लोगों को खर्च करने की दौड़ में धकेल रहा है, तब बचत करना पहले से कहीं ज्यादा मुश्किल हो गया है। लेकिन अगर आप हर सुबह सिर्फ 5 आसान काम करने की आदत डाल लें तो आप सालभर में अपनी सेविंग दोगुनी कर सकते हैं, वो भी बिना इनकम बढ़ाए। आइए जानते हैं कैसे...
सुबह का वक्त सबसे साफ दिमाग वाला होता है। सिर्फ 5 मिनट निकालकर अपने पिछले दिन का खर्च लिखें। फिर चाहें वो 5 रुपए की चाय हो या 500 रुपए का ऑनलाइन ऑर्डर। इससे आप समझ पाएंगे कि कहां पैसा फिजूल जा रहा है और कैसे रोकना है। छोटी-छोटी बचत से आप काफी पैसा बचा सकते हैं।
ज्यादातर लोग महीने के अंत में बचाने की सोचते हैं, जबकि आपको शुरुआत में बचत करनी चाहिए। जैसे ही सैलरी आती है, अपने सेविंग अकाउंट या SIP में ऑटो-ट्रांसफर सेट कर लें। हर सुबह खुद को याद दिलाएं कि 'बचत के बाद जो बचता है उसे खर्च करें, खर्च करने के बाद जो बचता है उसे न बचाएं।' इससे सालभर में आपके छोटे-छोटे ट्रांसफर एक बड़ा अमाउंट बन सकते हैं।
हर सुबह 10 मिनट किसी फाइनेंशियल पॉडकास्ट, YouTube वीडियो या बुक्स से शुरुआत करें। इससे आपका दिमाग खर्च से हटकर इन्वेस्टमेंट की सोच पर फोकस करता है। इसका फायदा होता है कि मोटिवेशनल कंटेंट आपको लंबे समय तक सेविंग के लिए मोटिवेट रखता है।
आप क्यों बचा रहे हैं? ये सवाल हर दिन खुद से पूछिए। हर सुबह अपने सेविंग गोल्स जैसे नया घर, कार या ट्रिप का रिव्यू करें। जब आपको पता होता है कि लक्ष्य क्या है, तो खर्च खुद-ब-खुद कंट्रोल में आ जाता है।
सेविंग सिर्फ पैसों की नहीं, सोच की भी आदत है। सुबह योग, मेडिटेशन या हल्की वॉक करें। ये आपके इमोशनल स्पेंडिंग को कम करती है। रिसर्च बताते हैं कि जिन लोगों का माइंडसेट पॉजिटिव होता है, वे इम्पल्स बायिंग यानी फालतू खर्चों से बचते हैं। ऐसा करने से आपका फोकस 'खुशी खरीदने' से 'सेविंग में खुशी पाने' पर शिफ्ट होता है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सिर्फ एजुकेशनल और सामान्य अवेयरनेस के लिए है। यहां बताए गए टिप्स, हैबिट्स और सुझाव किसी वित्तीय सलाह (Financial Advice) या निवेश की सिफारिश (Investment Recommendation) नहीं हैं। पैसे की बचत या निवेश से जुड़े फैसले लेने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर या एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें- घर बैठे फ्रीलांसिंग से ₹1 लाख महीना, सिर्फ ये 7 स्किल सीखिए
इसे भी पढ़ें- SIP से ₹1 करोड़ कैसे बनाएं? सिर्फ 250 रुपए रोज बचाना ही काफी!