Yes Bank Share Rally: यस बैंक शेयर में क्यों आया उछाल, जानें अब आगे क्या?

Published : Aug 25, 2025, 10:13 AM IST
Yes Bank

सार

Yes Bank Share: यस बैंक के शेयर सोमवार को 5% उछलकर ₹20 तक पहुंच गए। इसका कारण एक डील है, जो बैंक की कैपिटल स्ट्रेंथ और ग्लोबल कनेक्शन को मजबूत कर सकती है। आइए जानते हैं शेयर का एक साल का परफॉर्मेंस और अब आगे क्या? 

Yes Bank Share News : स्टॉक मार्केट में सोमवार को यस बैंक के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला। सोमवार, 25 अगस्त को बाजार खुलते ही शेयर प्राइस 5% तक चढ़कर 20 रुपए के लेवल पर पहुंच गया। यह तेजी तब आई जब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जापान की दिग्गज वित्तीय संस्था सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) को बैंक में 24.99% हिस्सेदारी और वोटिंग राइट्स हासिल करने की मंजूरी दे दी। आइए जानते हैं शेयर का 1 साल का प्रदर्शन और RBI मंजूरी की डिटेल्स...

यस बैंक शेयर का पिछले एक साल में प्रदर्शन कैसा रहा?

यस बैंक के शेयर पिछले एक साल से काफी वोलैटाइल रहे हैं। पिछले 5 ट्रेडिंग सेशंस में शेयर 3% से ज्यादा चढ़ा है। 6 महीने में लगभग 11% की बढ़त हुई है। लेकिन, पिछले 1 साल में शेयर ने 18% की गिरावट दर्ज की है। यह उतार-चढ़ाव निवेशकों के लिए लगातार चिंता और मौके दोनों ला रहा है।

इसे भी पढ़ें- अगस्त के आखिरी हफ्ते में IPO की बौछार: 10 पब्लिक इश्यूज से झूमेगा शेयर बाजार

यस बैंक में RBI की मंजूरी की पूरी डिटेल्स

यस बैंक ने शनिवार, 23 अगस्त को बताया कि आरबीआई ने जापानी बैंक SMBC को बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की इजाज़त दी है। हालांकि, आरबीआई ने साफ किया है कि इस हिस्सेदारी के बाद भी SMBC को यस बैंक का प्रमोटर नहीं माना जाएगा। कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, 13.19% हिस्सेदारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से खरीदी जाएगी। 6.81% हिस्सेदारी सात बड़े शेयरहोल्डर् एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक से खरीदी जाएगी। यह डील SMBC की भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा है।

यस बैंक में RBI की मंजूरी की वैलिडिटी और लिमिट

आरबीआई की यह मंजूरी 22 अगस्त 2025 से एक साल तक वैध रहेगी। SMBC अधिकतम 24.99% हिस्सेदारी और वोटिंग राइट्स खरीद सकेगा। इसके बावजूद, SMBC को बैंक का प्रमोटर दर्जा नहीं मिलेगा। यह सौदा यस बैंक के लिए कैपिटल बेस मजबूत करने और ग्लोबल बैंकिंग कनेक्शन बढ़ाने में मदद करेगा। जापानी बैंकों की वित्तीय स्थिति और भरोसेमंद छवि भारतीय बाजार में यस बैंक की साख को और ऊंचा कर सकती है। हालांकि, शेयर की पिछली वोलैटिलिटी देखते हुए निवेशकों को अभी भी सतर्क रहना होगा।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें दी गई जानकारी किसी भी तरह का इनवेस्टमेंट सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।

इसे भी पढ़ें- 7 Stock जो दे सकते हैं 44% तक रिटर्न, क्या अभी खरीदारी दिलाएगी मोटा मुनाफा?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग