
Yes Bank Share News : स्टॉक मार्केट में सोमवार को यस बैंक के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला। सोमवार, 25 अगस्त को बाजार खुलते ही शेयर प्राइस 5% तक चढ़कर 20 रुपए के लेवल पर पहुंच गया। यह तेजी तब आई जब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जापान की दिग्गज वित्तीय संस्था सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) को बैंक में 24.99% हिस्सेदारी और वोटिंग राइट्स हासिल करने की मंजूरी दे दी। आइए जानते हैं शेयर का 1 साल का प्रदर्शन और RBI मंजूरी की डिटेल्स...
यस बैंक के शेयर पिछले एक साल से काफी वोलैटाइल रहे हैं। पिछले 5 ट्रेडिंग सेशंस में शेयर 3% से ज्यादा चढ़ा है। 6 महीने में लगभग 11% की बढ़त हुई है। लेकिन, पिछले 1 साल में शेयर ने 18% की गिरावट दर्ज की है। यह उतार-चढ़ाव निवेशकों के लिए लगातार चिंता और मौके दोनों ला रहा है।
इसे भी पढ़ें- अगस्त के आखिरी हफ्ते में IPO की बौछार: 10 पब्लिक इश्यूज से झूमेगा शेयर बाजार
यस बैंक ने शनिवार, 23 अगस्त को बताया कि आरबीआई ने जापानी बैंक SMBC को बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की इजाज़त दी है। हालांकि, आरबीआई ने साफ किया है कि इस हिस्सेदारी के बाद भी SMBC को यस बैंक का प्रमोटर नहीं माना जाएगा। कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, 13.19% हिस्सेदारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से खरीदी जाएगी। 6.81% हिस्सेदारी सात बड़े शेयरहोल्डर् एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक से खरीदी जाएगी। यह डील SMBC की भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा है।
आरबीआई की यह मंजूरी 22 अगस्त 2025 से एक साल तक वैध रहेगी। SMBC अधिकतम 24.99% हिस्सेदारी और वोटिंग राइट्स खरीद सकेगा। इसके बावजूद, SMBC को बैंक का प्रमोटर दर्जा नहीं मिलेगा। यह सौदा यस बैंक के लिए कैपिटल बेस मजबूत करने और ग्लोबल बैंकिंग कनेक्शन बढ़ाने में मदद करेगा। जापानी बैंकों की वित्तीय स्थिति और भरोसेमंद छवि भारतीय बाजार में यस बैंक की साख को और ऊंचा कर सकती है। हालांकि, शेयर की पिछली वोलैटिलिटी देखते हुए निवेशकों को अभी भी सतर्क रहना होगा।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें दी गई जानकारी किसी भी तरह का इनवेस्टमेंट सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।
इसे भी पढ़ें- 7 Stock जो दे सकते हैं 44% तक रिटर्न, क्या अभी खरीदारी दिलाएगी मोटा मुनाफा?
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News