250 रुपए कमाने वाला बेंगलुरू का ये लड़का बना भारत का सबसे युवा अरबपति, जानें कितनी दौलत का मालिक

Published : Apr 05, 2023, 07:08 PM ISTUpdated : Apr 05, 2023, 07:10 PM IST
Nikhil Kamath

सार

फोर्ब्स ने हाल ही में दुनियाभर के अमीर लोगों की लिस्ट जारी की है। 2023 के अरबपतियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी 9वें नबंर पर हैं। लिस्ट में भारत के निखिल कामथ का नाम भी है, जो सबसे युवा भारतीय अरबपति हैं। 

Youngest Billionaire Nikhil Kamath: फोर्ब्स (Forbes) ने हाल ही में दुनियाभर के अमीर लोगों की लिस्ट जारी की है। 2023 के अरबपतियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी 9वें नबंर पर हैं। वहीं भारत में वो टॉप पर हैं। इस लिस्ट में एक ऐसे युवा का नाम भी शामिल है, जो महज 36 साल का है। बेंगलुरू के रहने वाले निखिल कामथ फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र में अरबपति बन गए हैं।

कौन हैं निखिल कामथ :

ब्रोकरेज फर्म Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामथ (Nikhil Kamath) इस लिस्ट में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के अरबपति हैं। निखिल कामथ की कुल नेटवर्थ 1.1 अरब डॉलर है। इसके साथ ही वो दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 2405वें नंबर पर हैं।

कभी 250 रुपए रोजाना की नौकरी करते थे निखिल :

यंगेस्ट इंडियन बिलियनेयर निखिल कामथ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो जब 17 साल के थे, तभी से नौकरी करनी शुरू कर दी थी। शुरुआत में उन्होंने एक कॉल सेंटर में काम किया था। जहां उन्हें करीब 266 रुपए रोजाना और 8 हजार रुपए महीना सैलरी मिलती थी।

शेयर ट्रेडिंग करने लगे निखिल :

कुछ दिनों तक नौकरी करने के बाद निखिल कामथ ने शेयर मार्केट ट्रेडिंग का काम शुरू कर दिया। शुरुआत में शेयर ट्रेडिंग का काम उन्होंने बिल्कुल भी सीरियसली नहीं लिया। हालांकि, बाद में उन्होंने मार्केट की नब्ज को पकड़ा और पूरी तरह इस पर फोकस किया। इसके बाद तो उन्होंने शेयर ट्रेडिंग के काम में बहुत तेजी से तरक्की की।

पिता के पैसों को किया इन्वेस्ट :

निखिल कामथ मुताबिक, उनके पिता ने उन्हें अपनी बचत के कुछ पैसे मैनेज करने के लिए दिए थे। इन पैसों को निखिल ने शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर दिया। इसके बाद निखिल पर पिता के पैसों को बढ़ाने की जिम्मेदारी थी। कुछ साल इन्वेस्ट के बाद वो शेयर बाजार को समझने लगे। धीरे-धीरे उन्होंने नौकरी छोड़ दी और पूरी तरह से शेयर ट्रेडिंग का काम ही देखने लगे।

2010 में भाई के साथ खोली Zerodha कंपनी :

निखिल ने भाई नितिन कामथ के साथ 2010 में एक कंपनी शुरू की, जिसका नाम Zerodha रखा। नौकरी छोड़ने के बाद निखिल ने इस कंपनी पर फोकस किया और 12 साल में ही कंपनी को बहुत ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया। इस कंपनी के पास 1 करोड़ से ज्यादा कस्टमर हैं, जो इसे देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्मों में से एक बनाता है। निखिल कामथ का वेंचर कैपिटल फंड और इनक्यूबेटर, जिसे रेनमैटर कहा जाता है, वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने वाली फिनटेक कंपनियों में निवेश करता है।

ये भी देखें :

अंबानी की होनेवाली बहू राधिका ने पहनी इतनी सस्ती ड्रेस, लेकिन बैग की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें