
Who is Kamath Brothers. जेरोधा नाम से स्टार्टअप शुरू करने वाले कामथ ब्रदर्स यानि निखिल कामथ और नितिन कामत ने पिछले वित्तीय वर्ष में 72-72 करोड़ यानि संयुक्त तौर पर 144 करोड़ रुपए सैलरी पाई है। भारत में सबसे ज्यादा सैलरी पाने के मामले में वे अब नंबर वन हो गए हैं। जेराधा के फाउंडर निखिल और नितिन कामथ ने संयुक्त रूप से 195.4 करोड़ रुपए कंपंसेशन प्राप्त किया है। इंट्रैकर की रिपोर्ट बताती है कि दोनों भाईयों ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान 72 करोड़ रुपए वार्षिक सैलरी प्राप्त की है।
सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले भारतीय
जेरोधा के सीईओ नितिन कामथ की वाइफ और होल-टाइम डायरेक्टर सीमा पाटिल ने 36 करोड़ रुपए सैलरी ली है जबकि चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर वेणु माधव ने 15.4 करोड़ की सैलरी पाई है। वित्तीय वर्ष 2022 के दौरान बोर्ड ने अपने तीनों डायरेक्टर्स के लिए अधिकतम 100 करोड़ की सैलरी मंजूर की थी। तब कहा गया था कि यह उनकी वास्तविक सैलरी नहीं है बल्कि लिक्विडिटी और रिस्क के अनुसार कैपिटल है।
कितना है जेरोधा कंपनी का नेट प्रॉफिट
रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि वित्त वर्ष 2021-22 की तुलना में कंपनी का प्रॉफिट 459 करोड़ रुपए से बढ़कर 623 करोड़ रुपए पहुंच गया। यह बढ़ोतरी करीब 35.7 प्रतिशत है। कंपनी के डायरेक्टर्स सहित दूसरे कर्मचारियों को 380 करोड़ रुपए की सैलरी दी गई। अब कंपनी का मूल्य 3.6 अरब डॉलर हो गया है और हाल ही में निखिल कामत भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति बने हैं।
फोर्ब्स की लिस्ट में 40वें नंबर पर कामथ ब्रदर्स
फोर्ब्स ने हाल ही में भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की जो लिस्ट जारी की है, उसमें कामथ ब्रदर्स 5.5 अरब डॉलर की प्रॉपर्टी के साथ 40वें स्थान पर हैं। साल 2010 में जेरोधा की स्थापना की गई थी और जीरो इंवेस्टमेंट इक्विटी में इस कंपनी ने क्रांति ला दी थी। वित्तीय वर्ष 2022-23 में कंपनी का रेवेन्यू 6875 करोड़ रुपए रहा और कुल प्रॉफिट 2907 करोड़ रुपए है। यह पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 39 प्रतिशत बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें
सप्ताह में 70 घंटे काम: नारायण मूर्ति बोले-'मैं सुबह 6ः20 से शाम...बजे तक 40 साल से कर रहा काम'
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News