BlackBuck IPO: अगर आप भी शेयर बाजार में सीधे पैसा न लगाकर कमाई का सेफ तरीका चाहते हैं तो आईपीओ सबसे अच्छा ऑप्शन है। बुधवार 13 नवंबर को जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड यानी BlackBuck कंपनी का IPO ओपन हो रहा है। इस आईपीओ के जरिये कंपनी 1,114.72 करोड़ रुपए जुटाएगी। बता दें कि निवेशक इस आईपीओ में 18 नवंबर तक पैसा लगा सकेंगे। यानी इसमें बोली लगाने के लिए निवेशकों को 6 दिन मिलने वाले हैं।
BlackBuck कंपनी के IPO के तहत इसका प्राइस बैंड 259 से 273 रुपए के बीच रखा गया है। एक लॉट का साइज 54 शेयरों का है। यानी इसके एक लॉट में निवेश के लिए कम से कम 14,742 रुपए की बोली लगानी होगी। वहीं, रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 702 शेयरों के लिए एप्लिकेशन लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 191,646 रुपए का इंतजाम करना होगा।
BlackBuck कंपनी के IPO में टोटल इश्यू का 75% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए रिजर्व है। इसके अलावा 15% हिस्सा NII कैटेगरी के लिए रिजर्व रखा गया है। रिटेल निवेशकों के लिए इश्यू का सिर्फ 10% हिस्सा ही रिजर्व है।
Zinka Logistics Solution Limited IPO के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 19 नवंबर को होगा। जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलते, उनके खातों में 20 नवंबर तक पैसा आ जाएगा। वहीं, कामयाब निवेशकों के डीमैट खातों में इसी दिन शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर गुरुवार 21 नवंबर को होगी।
अनलिस्टेड मार्केट में 12 नवंबर को इश्यू अपने अपर प्राइस बैंड से 24 रुपए प्लस यानी 8.70% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। इस हिसाब से देखें तो शेयर की लिस्टिंग 273 से 24 रुपए प्लस यानी 297 रुपए के आसपास हो सकती है। हालांकि, ग्रे मार्केट सिर्फ एक अनुमान है। इसके आधार पर किसी भी शेयर में निवेश से बचना चाहिए।
अप्रैल, 2015 में स्थापित ज़िंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन लिमिटेड ट्रक ऑपरेटरों के लिए एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म ब्लैकबक ऐप प्रोवाइड कराती है। बेंगलुरू स्थित इस कंपनी के ऐप के माध्यम से वित्त वर्ष 2024 में देश में 9,63,345 ट्रक ऑपरेटरों ने अपना बिजनेस ऑपरेट किया। ये आंकड़ा सभी भारतीय ट्रक ऑपरेटरों का 27.52% है।
ये भी देखें:
8 महीने में डबल किया पैसा, इस छुटकू शेयर ने लगाई निवेशकों की लॉटरी