कोरोना इन्श्योरेंस पॉलिसी के तहत 1.28 करोड़ लोगों को मिली सुरक्षा, जानें क्या कहा IRDA के चेयरमैन ने

कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) के दौरान 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना इनश्योरेंस पॉलिसी के तहत सुरक्षा मिली। इन्श्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (IRDA) के चेयरमैन सुभाष चंद्र खुंटिया (Subhash Chandra Khuntia) ने इस बात की जानकारी दी है।

बिजनेस डेस्क। कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) के दौरान 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना इनश्योरेंस पॉलिसी के तहत सुरक्षा मिली। इन्श्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (IRDA) के चेयरमैन सुभाष चंद्र खुंटिया (Subhash Chandra Khuntia) ने इस बात की जानकारी दी है। आईआरडीए के चेयरमैन ने शुक्रवार को कहा कि अब तक देश में कोरोना इन्श्योरेंस पॉलिसी के तहत 1.28 करोड़ लोगों को सुरक्षा मिली है। बता दें कि आईआरडीए के निर्देश पर इन्श्योरेंस कंपनियों ने कोरोना कवच (Corona Kavach) और कोरोना रक्षक (Corona Rakshak) नाम से दो खास पॉलिसी की शुरुआत की थी।

कितना जमा हुआ प्रीमियम
इन्श्योरेंस ब्रोकर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Insurance Brokers Association of India) के सालाना सम्मेलन में इन्श्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (IRDA) के चेयरमैन सुभाष चंद्र खुंटिया ने कहा कि स्टैंडर्ड कोरोना कवच के तहत 42 लाख लोगों को सुरक्षा दी गई, जबकि कोरोना रक्षक के तहत 5.36 लाख लोगों को सुरक्षा मिली। जानकारी के मुताबिक, कोरोना से संबंधित सभी इन्श्योरेंस के तहत 1.28 करोड़ लोगों को सुरक्षा दी गई। इनका प्रीमियम कलेक्शन 1 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा रहा। यह सम्मेलन वर्चुअल तरीके से हुआ था।

Latest Videos

इन्श्योरेंस कंपनियों के लिए काफी हैं मौके
मौजूदा हालात में इन्श्योरेंस कंपनियों के लिए काफी मौके हैं। अब ज्यादा लोगों का झुकाव इन्श्योरेंस पॉलिसी लेने की तरफ बढ़ रहा है। कोरोना महामारी की वजह से लोगों को इस बात का एहसास हुआ है कि सुरक्षा के लिए इन्श्योरेंस कितना जरूरी है। इस दौरान इन्श्योरेंस कंपनियों का कारोबार बढ़ा है। 

इन शहरों पर ध्यान देने की जरूरत
इस सम्मेलन में यह बात कही गई कि इन्श्योरेंस को लेकर लोगों की जागरूकता बढ़ रही है और इससे उन्हें फायदा भी मिला है। वहीं, आईआरडीए के चेयरमैन ने कहा कि इन्श्योरेंस कंपनियों को अब टियर-2, 3 और 4 शहरों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। अब इन्श्योरेंस सेक्टर का ग्रोथ इन शहरों में होने की संभावना ज्यादा है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने