मदर डेयरी ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, जानें अब क्या होगी 1 लीटर दूध की कीमत

मदर डेयरी (Mother Dairy) ने एक बार फिर दूध (Milk Price Hike) की कीमतें बढ़ा दी हैं। मदर डेयरी ने 2 दूध में रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है। नई कीमतें मंगलवार रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी।

Mother Dairy Milk Price Hike: मदर डेयरी (Mother Dairy) ने एक बार फिर दूध (Milk Price Hike) की कीमतें बढ़ा दी हैं। मदर डेयरी ने 2 दूध में रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है। नई कीमतें मंगलवार रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी। बता दें कि मदर डेयरी केवल दिल्ली-एनसीआर में हर दिन 30 लाख लीटर दूध बांटती है।

साल में पांचवी बार बढ़ी कीमतें : 
बता दें कि मदर डेयरी ने साल में पांचवी बार दूध की कीमतों में इजाफा किया है। इससे पहले नवंबर और अक्टूबर में भी कीमतें बढ़ाई गई थीं। मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध की कीमत 2 रुपए बढ़ाते हुए अब 66 रुपए प्रति लीटर कर दी है। वहीं, टोंड दूध के दाम 51 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 53 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। मतलब फुल क्रीम और टोंड दोनों तरह के दूध में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। 

Latest Videos

अब 47 रुपए का मिलेगा डबल टोंड दूध : 
दिल्ली एनसीआर में डबल टोंड दूध की कीमत अब 47 रुपए प्रति लीटर हो गई है। पहले यह 45 रुपए था। हालांकि गाय के दूध और टोकन (बल्क वेंडेड) दूध की कीमतें नहीं बढ़ाई गई हैं। 

इसलिए बढ़ाए गए दाम : 
मदर डेयरी ने इनपुट लागत में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में इजाफा किया है। कंपनी का कहना है कि किसानों से दूध खरीदने की लागत भी बढ़ गई है, जिसके चलते कीमतों में बढोतरी का फैसला किया गया है। 

दूसरी कंपनियां भी बढ़ा सकती हैं दाम : 
मदर डेयरी के दूध महंगा करने के बाद अब आशंका है कि दूसरी दूध कंपनियां भी कीमतें बढ़ा सकती हैं। बता दें कि इससे पहले मदर डेयरी ने पिछले महीने 21 नवंबर को ही दूध के दाम बढ़ाए थे। कंपनी ने दिल्ली एनसीआर में फुल क्रीम दूध के दाम 1 रुपए प्रति लीटर, जबकि भैंस के दूध में 2 रुपए प्रति लीटर की बढोतरी की थी। इससे पहले मदर डेयरी ने अक्टूबर में भी फुल क्रीम दूध और गाय के दूध में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया था। 

मदर डेयरी के अलावा अमूल दूध की भी डिमांड : 
बता दें कि मदर डेयरी के 9 प्रोसेसिंग प्लांट हैं। दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी के कई मिल्क बूथ और रिटेल आउटलेट भी हैं। मदर डेयरी कस्टमर्स द्वारा भुगतान की गई कीमतों का करीब 75-80% दुग्ध उत्पादकों को देती है। दिल्ली एनसीआर में मदर डेयरी के अलावा अमूल ब्रांड की भी बहुत डिमांड है। अमूल दिल्ली एनसीआर में रोजाना 40 लाख लीटर दूध बेचता है। बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े दूध उत्पादक भारत में सालाना करीब 210-220 मिलियन टन दूध उत्पादन होता है।
 

ये भी देखें : 

Good News: थोक महंगाई दर में भारी गिरावट, 21 महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंची

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts