मुकेश अंबानी ने फ‍िर कायम की एश‍िया में अपनी बादशाहत, दौलत के मामले में अडानी को छोड़ा पीछे

फोर्ब्‍स की लिस्‍ट के अनुसार मुकेश अंबानी की दौलत (Mukesh Ambani Net Worth) में 1.4 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है। जिससे मुकेश अंबानी की नेटवर्थ गौतम अडानी की दौलत (Gautam Adani Net Worth) से ज्‍यादा हो गई है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 9, 2022 4:20 AM IST

बिजनेस डेस्‍क। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani) ने एश‍िया में फ‍िर से अपनी बादशाहत हासिल कर ली है। फोर्ब्‍स की लिस्‍ट के अनुसार मुकेश अंबानी की दौलत (Mukesh Ambani Net Worth) में 1.4 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है। जिससे मुकेश अंबानी की नेटवर्थ गौतम अडानी की दौलत (Gautam Adani Net Worth) से ज्‍यादा हो गई है। एक दिन पहले शेयर बाजार में गिरावट आने के कारण अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गिरावट आने से गौतम अडानी की दौलत में 2.2 बिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली है। जबकि एलन मस्‍क और जेफ बेजोस की नेटवर्थ में 3 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है।

मुकेश अंबानी की दौलत में इजाफा
मुकेश अंबानी की दौलत में इजाफा देखने को मिला है। शेयर बाजार में रिलायंस के शेयरों में तेजी आने के कारण मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 1.4 बिलियन डॉलर की तेजी देखने को मिली है। जिसकी वजह से उनकी कुल नेटवर्थ 90.3 बिलियन डॉलर हो गई है। जिसके बाद वो फोर्ब्‍स की अरबपतियों की लिस्‍ट में 10 पायदान पर आ गए हैं। साथ ही फ‍िर से वो एश‍िया के सबसे अमीर शख्‍स बन गए हैं। जबकि एक‍ दिन पहले गौतम अडानी ने उन्‍हें पछाड़कर 11 पायदान पर ख‍िसका दिया था। लेकिन दोनों बीच अंतर काफी कम था।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- कोरोना काल में 10 गुना बढ़ी गौतम अडानी की गौलत, एलन मस्‍क से कर रहे हैं सीधा मुकाबला

गौतम अडानी की नेटवर्थ में गिरावट
वहीं दूसरी ओर गौतम अडानी की नेटवर्थ में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार को गौतम अडानी की 7वीं कंपनी बाजार में लिस्‍ट हुई और उनकी नेटवर्थ में 2 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ, लेकिन दूसरी ओर बाकी कंपन‍ियों के शेयरों में गिरावट आ जाने से उनकी नेटवर्थ में 2.2 बिलियन डॉलर की गिरावट आ गई और उनकी नेटवर्थ 89.3 बिलियन डॉलर हो गई है। जिसके बाद वो मुकेश अंबानी से पिछड़ गए हैं। फोर्ब्‍स की लिस्‍ट वो 11 पायदान पर आ गए हैं। कोरोना काल यानी अप्रैल 2020 से उनकी नेटवर्थ में 10 गुना की तेजी के साथ इजाफा देखने को मिला है।

यह भी पढ़ें:- Gautam Adani Net Worth: गौतम अडानी बने एश‍िया के सुपर रिच, मुकेश अंबानी को छोड़ा पीछे

टॉप टेन अरबपतियों का हाल
वहीं टॉप टेन अरबपतियों की बात करें तो एलन मस्‍क की नेटवर्थ में 3.3 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है, जिसके बाद उनकी नेटवर्थ 239.3 बिलियन डॉलर हो गई है। बर्नार्ड फैमिली की नेटवर्थ में 2.7 बिलियन डॉलर गिरी। जबकि जेफ बेजोस की नेटवर्थ में 3.5 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिलेगा। बिल गेट्स और लैरी पेज की नेटवर्थ में 2 बिलियन डॉलर से कम इजाफा हुआ है। वॉरेन बफे की नेटवर्थ में 1.7 बिलियन डॉलर की तेजी देखने को मिली है।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर