VIDEO: जनता कर्फ्यू में शामिल हुई मुकेश अंबानी की फैमिली, घंटी और ताली बजा कर योद्धाओं को दिया सम्मान

कोरोना वायरस से लड़ाई में पीएम मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील को पूरे देश ने स्वीकार किया और घर में ही रहे इसके अलावा शाम पांच बजे सभी देशवासी ने थाली और ताली बजाकर डॉक्टर, पुलिस, नर्स और अन्य सोशल वर्कर को सम्मान दिया


बिजनेस डेस्क: कोरोना वायरस से लड़ाई में पीएम मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील को पूरे देश ने स्वीकार किया और घर में ही रहे। इसके अलावा शाम पांच बजे सभी देशवासी ने थाली और ताली बजाकर डॉक्टर, पुलिस, नर्स और अन्य सोशल वर्कर को सम्मान दिया। इसी क्रम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीईओ मुकेश अंबानी ने भी रविवार को अपने घर 'एंटीलिया' से घंटी बजा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'जनता कर्फ्यू' की अपील को अपना समर्थन दिया।

मुकेश अंबानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जाम कर वायरल हो रहा है। इसमें वो घंटी बजाते नजर आ रहे हैं उनके साथ  छत पर नीता अंबानी और उनकी बहू श्लोका मेहता भी हाथ में घंटी लिए दिखीं। इस दौरान मुकेश अंबानी सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा पहने नजर आए। 

Latest Videos

रविवार को था जनता कर्फ्यू

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को जनता कर्फ्यू लगाने का किये गए आह्वान को देश में भारी जनसमर्थन मिला और करोड़ों लोग घरों में ही रहे और केवल शाम पांच बजे कुछ समय के लिए शंख, ताली-थाली और घंटी बजाकर स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य आवश्यक लोगों की सेवा में लगे कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

मुंबई पटना अहमदाबाद पूरी तरह से थम गए

जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार को कभी नहीं सोने वाली मुंबई हो या पटना या अहमदाबाद जैसे शहर पूरी तरह से थम गए। देश में सड़क, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे वीरान रहे और आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़ सभी प्रतिष्ठान सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू के दौरान बंद रहे। 

राष्ट्रीय राजधानी की सड़कें जो सामान्य दिनों में वाहनों के दवाब से जाम रहती हैं रविवार को वीरान रहीं और कुछ निजी वाहन और बसें दौड़ती दिखाई दीं। दिल्ली पुलिस ने घर से बाहर निकलने वाले लोगों को फूल देकर उन्हें घर में ही रहने की सलाह दी। कुछ इलाकों में पुलिस ने कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मास्क और सैनिटाइजर बांटे।

पांच बजते ही चारों तरफ से ताली, शंखनाद, थाली और घंटी 

शाम को घड़ी की सुई के पांच बजने का इशारा करते ही चारों तरफ से ताली, शंखनाद, थाली और घंटी बजाने की आवाज आने लगी। लोग अपने-अपने घरों की बालकनी में चिकित्सा कर्मियों और अन्य आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों का आभार व्यक्त करने के लिए इस अभियान में शामिल हुए। प्रधानमंत्री की अपील पर महानगरों से लेकर गांवों तक बच्चे, बूढ़े, आम जन और खास सभी अपने घर की बालकनी, लॉन और छत पर आए और ताली, थाली और घंटी बजाकर आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाया।

कई लोग पांच बजने से पहले ही प्लेट, बर्तन आदि बजाने के लिए अपने-अपने घरों की बालकनी आदि में पहुंच चुके थे जबकि कुछ ने शंखनाद किया जबकि कुछ लोगों ने फोन और म्यूजिक सिस्टम बजाए। कई जगहों पर पुलिस के साइरन भी सुनाई दिए। लोगों ने सोशल मीडिया के जरिये अपने-अपने इलाके में अभियान का उत्साह साझा किया।

रिलायंस के शेयर में गिरावट

आपको बता दें की शेयर मार्केट के गिरने से रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 54,961.45 करोड़ रुपये लुढ़ककर 6,46,732.07 करोड़ रुपये पर आ गया है। इसकी मुख्य वजह रिलायंस की शेयरों के कीमतों में आई भारी गिरावट है। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह