RIL का शेयर 1 घंटे में 6 फीसदी टूटा, मार्केट कैप 70 हजार करोड़ घटा, मुकेश अंबानी अमिरों में 9वें स्थान पर

Published : Nov 02, 2020, 01:37 PM ISTUpdated : Nov 02, 2020, 10:25 PM IST
RIL का शेयर 1 घंटे में 6 फीसदी टूटा, मार्केट कैप 70 हजार करोड़ घटा, मुकेश अंबानी अमिरों में 9वें स्थान पर

सार

बाजार में कंपनी के शेयरों में भारी बिकवाली के कारण मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट नीचे फिसल गए हैं। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर में मुकेश अंबानी 6वें स्थान से फिसलकर 9वें स्थान पर आ गए हैं। इसी बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का शेयर आज 1 घंटे में 6 फीसदी टूटा और इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 70 हजार करोड़ रुपए घट गया।

बिजनेस डेस्क। बाजार में कंपनी के शेयरों में भारी बिकवाली के कारण मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट नीचे फिसल गए हैं। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर में मुकेश अंबानी 6वें स्थान से फिसलकर 9वें स्थान पर आ गए हैं। इसी बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का शेयर आज 1 घंटे में 6 फीसदी टूटा और इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 70 हजार करोड़ रुपए घट गया। एक हफ्ते के दौरान कंपनी के मार्केट कैप में 1 लाख करोड़ रुपए की कमी आई है। हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी की तबीयत के बारे में कंपनी की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया जाहिर करने से मना कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले इसी साल जुलाई में एक दिन आरआईएल का शेयर 6.2 फीसदी टूटा था। उस समय वह 1978 रुपए से घट कर 1798 रुपए पर आ गया था।

1940 रुपए पर चला गया शेयर
सोमवार सुबह रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर टूट कर 1940 रुपए तक चला गया। यह पिछले 4 महीने में सबसे निचला स्तर है। इससे एक घंटे में ही कंपनी का मार्केट कैप 70 हजार करोड़ रुपए घट गया है। कंपनी का मार्केट कैप 23 अक्टूबर से लेकर अब तक 1 लाख करोड़ रुपए घटा है।  

नेटवर्थ में हुई भारी गिरावट

फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर में मुकेश अंबानी अब गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज से पीछे हो गए हैं। रैंकिंग इंडेक्स में अंबानी की टोटल नेटवर्थ 6.8 बिलियन डॉलर (50.64 हजार करोड़ रुपए) घटकर 71.5 बिलियन डॉलर हो गई है। जबकि लैरी पेज की टोटल नेटवर्थ 71.9 बिलियन डॉलर है। मुकेश अंबानी इसी साल जुलाई में रैंकिंग में 5वें स्थान पर पहुंचे थे। फोर्ब्स रैंकिंग में सबसे ऊपर अमेजन के सीईओ और फाउंडर जेफ बेजोस हैं, जिनकी टोटल नेटवर्थ 179.4 बिलियन डॉलर है।

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें