100 अरब डॉलर क्लब से बाहर हुए मुकेश अंबानी- दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 8वें पर पहुंचे, जानिए कौन है नंबर वन

मुकेश अंबानी 100 अरब डॉलर क्लब से बाहर हो गए हैं। 8 जून को उनके नेटवर्थ में कमी आयी। बुधवार को ही अडानी के नेटवर्थ में भी कमी दर्ज की गई है। अंबानी अब दुनिया के अमीरों की लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं। लेकिन वे एशिया के अमीरों की लिस्ट में नंबर वन पर हैं। 

Moin Azad | Published : Jun 9, 2022 4:57 AM IST

नई दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) 100 अरब डॉलर क्लब से बाहर हो गए हैं। इससे पहले बुधवार 8 जून को ही अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) भी इस लिस्ट से बाहर हो गए थे। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) के मुताबिक बुधवार को रिलायंस के शेयरों में गिरावट आयी थी। इस कारण अंबानी की नेटवर्थ में 1.82 अरब डॉलर की गिरावट आई। वह 99.3 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 9.29 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। वह एशिया के अमीरों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। वह हाल में अडानी को पछाड़कर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हैं।

अडानी के नेटवर्थ में भी कमी
बुधवार को अडानी की नेटवर्थ में 98.3 करोड़ डॉलर की कमी आई। अडानी ग्रुप की सात लिस्टेड कंपनियों में से छह के शेयरों में बुधवार को गिरावट आई। केवल अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) के शेयरों में तेजी दिखी। अडानी 96.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में अंबानी से एक स्थान नीचे नौवें स्थान पर हैं। हाल में वह 125 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गए थे। लेकिन उसके बाद से लगातार वह नीचे खिसक रहे हैं। वैसे इस साल उन्होंने 20.0 अरब डॉलर की कमाई की है जो बाकी अमीरों की तुलना में कहीं अधिक है।

Latest Videos

एलन मस्क हैं सबसे ऊपर
टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) इस लिस्ट में नंबर वन पर हैं। उनकी नेटवर्थ में बुधवार को 2.10 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। उनकी नेटवर्थ अब 216 अरब डॉलर पहुंच गई है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 54.4 अरब डॉलर की कमी आई है। ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) 145 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। फ्रांसीसी बिजनसमैन और दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी LVMH Moët Hennessy के बर्नार्ड आरनॉल्ट (135 अरब डॉलर) इस लिस्ट में तीसरे और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (123 अरब डॉलर) चौथे नंबर पर बने हुए हैं।

लिस्ट में ये भी शामिल
दुनिया के जाने माने निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) 112 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। लैरी पेज (Larry Page) 106 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ छठे, गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) 102 अरब डॉलर के साथ सातवें स्थान पर हैं। अमेरिकी बिजनसमैन तथा निवेशक स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer) 95.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में दसवें नंबर पर हैं। फेसबुक के मार्क जकरबर्ग 72.6 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस सूची में 13वें नंबर पर हैं। 

यह भी पढ़ें - एक भाई अरबपति दूसरा खाकपति, इन फैसलों ने अनिल अंबानी को पहुंचाया अर्श से फर्श पर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Iran Attack on Israel: इजराइल के सामने बड़ी मुश्किल, ईरान के ये 7 'प्यादे' बढ़ा रहे हैं टेंशन
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम