मुकेश अंबानी ने समय से पहले कर दिया स्‍पेक्‍ट्रम का भुगतान और बचा लिए 1200 करोड़ रुपए

इस एडवांस भुगतान की वजह से रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने करीब 1200 करोड़ रुपए की सालाना की बचत की है। जिन स्‍पेक्‍ट्रम का भुगतान किया गया है। उन्‍हें कंपनी की ओर से निलामी के अलावा कंपन‍ियों की ओर से खरीदे गए हैं।

बिजनेस डेस्‍क। रिलायंस जियो (Reliance JIO) ने स्‍पेक्‍ट्रम से संबंधि‍त अपनी सभी देनदारियों का एडवांस में भुगतान कर दिया है। कंपनी ने यह भुगतान करीब 31 हजार करोड़ रुपए का किया है। इस एडवांस भुगतान की वजह से कंपनी ने करीब 1200 करोड़ रुपए की सालाना की बचत की है। जिन स्‍पेक्‍ट्रम का भुगतान किया गया है। उन्‍हें कंपनी की ओर से निलामी के अलावा कंपन‍ियों की ओर से खरीदे गए हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर मुकेश अंबानी इस बारे में और क्‍या जानकारी दी है।

इस तरह से हासिल किए थे स्‍पेक्‍ट्रम अधि‍कार
रिलायंस जियो की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी ने टेलीकॉम डिपार्टमेंट को 30,791 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। कंपनी ने बताया कि  जियो ने नीलामी में प्राप्त स्पेक्ट्रम की सभी देनदारियों को एडवांस में चुका दिया है। वर्ष 2014, 2015, 2016 में जियो ने स्पेक्ट्रम हासिल की थी। वहीं 2021 में भारती एयरटेल लिमिटेड से भी जियो ने स्पेक्ट्रम खरीदा था। कंपनी ने इन नीलामियों और डील में 585.3 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का अध‍िकार प्राप्‍त किया था।

Latest Videos

पहले भी दिया था एंडवास
टेलीकॉम कंपनि‍यों के लिए, दिसंबर 2021 में टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने एक स्‍पेशल पैकेज की घोषणा की थी। जिसमें भुगतान की शर्तों को लचीला कर दिया था। लेकिन जियो ने वर्ष 2016 में मिले स्पेक्ट्रम से संबंधित भुगतान की पहली इंस्‍टॉलमेंट का भुगतान अक्टूबर 2021 में ही क‍र दिया था। वर्ष 2014 और 2015 में नीलामी में प्राप्त स्पेक्ट्रम की संपूर्ण डेफर्ड देनदारियों के साथ-साथ ट्रेडिंग के माध्यम से प्राप्त स्पेक्ट्रम की देनदारियों को जियो ने जनवरी 2022 में एडवांस में ही दे दिया है।

यह भी पढ़ें:- Gold And Silver Price Today: 48 हजार रुपए के करीब प‍हुंचा सोना, चांदी की कीमत में भी हुआ इजाफा

एडवांस भुगतान से 1200 करोड़ रुपए की बचत
रिलायंस जियो ने जो एडवांस में भुगतान किया है उसे वित्‍त वर्ष 2022-23 से 2034-2035 तक एनुअल इंस्‍टॉलमेंट में भुगतान करना था। इसका मतलब है कि कंपनी को 12 सालों में पूरी पेमेंट करनी थी। जिस पर कंपनी को सालाना ब्याज 9.30 फीसदी से 10 फीसदी प्रति वर्ष के बीच चुकाना था। कंपनी का अनुमान है कि समय से पहले भुगतान करने से केवल ब्याज पर ही कंपनी सालाना 1200 करोड़ रुपए की बचत की है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा