Multibagger Stock : 35 पैसे के शेयर ने ढाई साल में बनाया 4 करोड़ रुपए का मालिक, आंकड़ों में समझें कहानी

Multibagger Stock : अगर किसी निवेशक ने छह महीने पहले इस पेनी स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू आज 18.80 लाख रुपए हो गई होती। करीब ढाई साल पहले किए गए एक लाख रुपए निवेश की वैल्यू 4 करोड़ रुपए हो गई होती।

Asianet News Hindi | Published : Nov 13, 2021 8:30 AM IST

बिजनेस डेस्क। पिछले दो सालों में काफी शेयरों ने अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न (MultiBagger Return) दिया है। 2021 में मल्टीबैगर शेयरों की सूची में न केवल स्मॉल-कैप, मिड-कैप और लार्ज-कैप स्पेस के गुणवत्ता वाले शेयर शामिल हैं, बल्कि इसमें पेनी स्टॉक के शेयर भी शामिल हैं। फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स शेयर भारत में ऐसे मल्टीबैगर शेयरों में से एक हैं जो मल्टीबैगर पेनी स्टॉक की सूची में शामिल हैं। यह शेयर बीएसई पर बीएसई पर 28 मार्च 2019 को ₹0.35 प्रति शेयर कीमत पर बंद हुआ। जोकि 12 नवंबर 2021 को सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 143.25 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ। इस मतलब है कि करीब ढाई साल के अंतराल में इस शेयर ने करीब 409 गुना का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने उस दौरान एक लाख रुपए का निवेश किया होगा तो वो आज करीब 4 करोड़ रुपए का मालिक बन गया होगा।

बीते एक साल की ऐसी रही शेयर की जर्नी
इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक के शेयर प्राइस हिस्ट्री के अनुसार फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के शेयर की कीमतें पिछले छह महीनों में 7.62 रुपए से बढ़कर 143.25 रुपए के स्तर पर पहुंच गई हैं। यानी इस दौरान कंपनी के शेयरों में 1,780 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। साल-दर-साल यानि 2021 में यह पैसा स्टॉक 1.95 रुपए  के स्तर से बढ़ा है और निवेशकों को लगभग 7,245 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। पिछले एक साल में, फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के शेयरों ने निवेशकों को लगभग 11,640 फीसदी की कमाई कराई है। ताज्जुब की बात तो ये है कि एक साल पहले कंपनी के शेयरों की कीमत 1.22 रुपए से प्रति शेयर के स्तर पर थी।

यह भी पढ़ेंः- करीब 9 रुपए के शेयर ने 18 साल में बनाया सवा करोड़ रुपए का मालिक, जानिए कौन सा बिजनेस करती है कंपनी

ढाई साल पहले 35 पैसे थी शेयर की कीमत
वहीं दूसरी ओर ढाई साल पहले यानी 28 मार्च 2019 को बीएसई पर स्टॉक 0.35 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था और समय बीतने के साथ, यह आज 143.25 रुपए प्रति शेयर के स्तर तक पहुंच गया है। इस अवधि में कंपनी के शेयरों में लगभग 40,830 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। खास बात तो ये है कि करीब तीन हफ्ते पहले कंपनी का शेयर 216.30 रुपए पर था। जो उसका लाइफटाइम है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में कंपनी के शेयरों में और अच्छी तेजी देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ेंः- इस राजस्थानी कंपनी ने निवेशकों को किया मालामाल, एक साल में करीब 6 गुना की करार्इ कमार्इ, जानिए इसका कारोबार

35 पैसे के शेयर ने बनाया करोड़पति
फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के शेयर प्राइस हिस्ट्री से संकेत लेते हुए, यदि किसी निवेशक ने छह महीने पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू आज 18.80 लाख रुपए हो गई होती। अगर निवेशक ने एक साल पहले इस काउंटर में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू 1.17 करोड़ रुपए हो जाती। इसी तरह, अगर निवेशक ने इस काउंटर में 0.35 रुपए प्रति शेयर के स्तर पर 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू 4.09 करोड़ रुपए हो गई होती।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!