
नई दिल्लीः शेयर मार्केट में चल रही बिकवाली से कई इनवेस्टर्स कंगाल हो चुके हैं। ज्यादातर कम समय में रिटर्न पाने के चक्कर में इनवेस्टर्स को निराशा ही हाथ लगी है। मल्टीबैगर रिटर्न पाने की चाह लगभग सभी इनवेस्टर्स को होती है। जिस कारण वे जल्दी में अपना रुपया डुबा लेते हैं। इसी तरह सीके बिड़ला ग्रुप की कंपनी ओरिएंट पेपर एंड इंडस्ट्रीज का एक शेयर है। इस शेयर में अपने शेयर होल्डर्स को जबरदस्त रिटर्न दिया है।
हाई पर पहुंचा 10 पैसे का शेयर
बिड़ला ग्रुप के इस शेयर ने कुछ सालों में शेयरहोल्डर्स को मालामाल कर दिया है। ओरिएंट पेपर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर पिछले कुछ ही साल में 10 पैसे से 22 रुपये तक पहुंच गया। एक बार तो यह शेयर 40 रुपये तक भी पहुंचा है। इसका 52-वीक हाई 39.40 रुपए है। अभी यह स्टॉक अपने 52-वीक लो लेवल के आसपास ट्रेड कर रहा है। इसका 52 वीक लो 19.80 रुपये है। एनालिस्ट यह कह रहे हैं कि इस स्टॉक मेंमल्टीबैगर रिटर्न देने की क्षमता है।
20 हजार प्रतिशत का फायदा
जानकर हैरानी होगी कि इस शेयर ने इन्वेस्टर्स को 20 हजार फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 19 सितंबर 2003 को बीएसई (BSE) पर इस कंपनी का स्टॉक महज 10 पैसे में ट्रेड कर रहा था। 23 जून 2022 को सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह बीएसई पर 22.90 रुपये पर बंद हुआ। एक आंकड़ा लगाएं तो आप पाएंगे कि इस स्टॉक से लोग काफी कमा सकते थे। अगर किसी ने ओरिएंट पेपर के स्टॉक में 2003 में 01 लाख रुपए लगाया होता तो आज उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू बढ़कर 2.30 करोड़ रुपये हो जाती।
कंपनी के स्टॉक ने बीते 10 साल में भी बेहतरीन रिटर्न दिया है। बीएसई पर 02 अगस्त 2003 को एक शेयर की कीमत 1.01 रुपए थी। इसका मतलब हुआ कि बीते 9 साल में ही इसने 2000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया। इस आधार पर जोड़ें तो अगस्त 2003 में इसके शेयरों में लगाए गए 1 लाख रुपये अभी 22.67 लाख रुपये हो गए होते।
यह भी पढ़ें- घर के मंदिरों में ताजा फूल पहुंचा रहा दो बहनों का स्टार्टअप- 8 राज्यों में हैं इनके कस्टमर, करोड़ों है टर्नओवर
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News