Multibagger Stock: 1 लाख रुपए का इनवेस्ट हुआ 2 करोड़, फर्राटा भर रहा ये 10 पैसे का शेयर

शेयर मार्केट में इन दिनों बिकवाली का दौर चल रहा है। लेकिन इस वक्त में एक ऐसा शेयर भी है, जिसने 10 पैसे से 22 रुपए तक का सफर तय किया है। इसमें रुपए लगानेवाले मालामाल हो गए हैं। 

नई दिल्लीः शेयर मार्केट में चल रही बिकवाली से कई इनवेस्टर्स कंगाल हो चुके हैं। ज्यादातर कम समय में रिटर्न पाने के चक्कर में इनवेस्टर्स को निराशा ही हाथ लगी है। मल्टीबैगर रिटर्न पाने की चाह लगभग सभी इनवेस्टर्स को होती है। जिस कारण वे जल्दी में अपना रुपया डुबा लेते हैं। इसी तरह सीके बिड़ला ग्रुप की कंपनी ओरिएंट पेपर एंड इंडस्ट्रीज का एक शेयर है। इस शेयर में अपने शेयर होल्डर्स को जबरदस्त रिटर्न दिया है। 

हाई पर पहुंचा 10 पैसे का शेयर
बिड़ला ग्रुप के इस शेयर ने कुछ सालों में शेयरहोल्डर्स को मालामाल कर दिया है। ओरिएंट पेपर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर पिछले कुछ ही साल में 10 पैसे से 22 रुपये तक पहुंच गया। एक बार तो यह शेयर 40 रुपये तक भी पहुंचा है। इसका 52-वीक हाई 39.40 रुपए है। अभी यह स्टॉक अपने 52-वीक लो लेवल के आसपास ट्रेड कर रहा है। इसका 52 वीक लो 19.80 रुपये है। एनालिस्ट यह कह रहे हैं कि इस स्टॉक मेंमल्टीबैगर रिटर्न देने की क्षमता है। 

Latest Videos

20 हजार प्रतिशत का फायदा
जानकर हैरानी होगी कि इस शेयर ने इन्वेस्टर्स को 20 हजार फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 19 सितंबर 2003 को बीएसई (BSE) पर इस कंपनी का स्टॉक महज 10 पैसे में ट्रेड कर रहा था। 23 जून 2022 को सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह बीएसई पर 22.90 रुपये पर बंद हुआ। एक आंकड़ा लगाएं तो आप पाएंगे कि इस स्टॉक से लोग काफी कमा सकते थे। अगर किसी ने ओरिएंट पेपर के स्टॉक में 2003 में 01 लाख रुपए लगाया होता तो आज उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू बढ़कर 2.30 करोड़ रुपये हो जाती।

कंपनी के स्टॉक ने बीते 10 साल में भी बेहतरीन रिटर्न दिया है। बीएसई पर 02 अगस्त 2003 को एक शेयर की कीमत 1.01 रुपए थी। इसका मतलब हुआ कि बीते 9 साल में ही इसने 2000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया। इस आधार पर जोड़ें तो अगस्त 2003 में इसके शेयरों में लगाए गए 1 लाख रुपये अभी 22.67 लाख रुपये हो गए होते। 

यह भी पढ़ें- घर के मंदिरों में ताजा फूल पहुंचा रहा दो बहनों का स्टार्टअप- 8 राज्यों में हैं इनके कस्टमर, करोड़ों है टर्नओवर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts