Mutual Fund SIP: 20 साल में 5.5 करोड़ रुपए की होगी कमाई, हर महीने करना होगा इतना निवेश

Mutual Fund SIP: 20 साल में साढ़े पांच करोड़ रुपए का फंड जमा करने के लिए हर साल 15 फीसदी का स्‍टेप करना करना जरूरी है। ताकि 15 फीसदी के सालाना रिटर्न के साथ आप अपने इंवेस्‍टमेंट टारगेट और मैच्‍योरिटी गोल तक पहुंच सके।

बिजनेस डेस्‍क। वैभव एक 40 वर्षीय प्रोफेशनल है है और उसकी मंथली सैलरी लगभग 90,000 रुपए है। वह मौजूदा समय में 25 हजार रुपए होम लोन ईएमआई (Home Loan EMI), 7 साल की बेटी की मंथली स्कूल फीस पर 5,000 रुपए का भुगतान करते हैं। वह अपनी बेटी की शादी और हायर स्‍टडीज के लिए 10 हजार रुपए प्रत‍ि माह का निवेश भी कर रहे हैं। अब, वैभव म्यूचुअल फंड में निवेश (Mutual Fund Investment) करने की योजना बना रहे हैं। वो एक ऐसी स्‍कीम तलाश में है तो 20 साल में 5.50 करोड़ रुपए का फंड क्रिएट करने में मदद कर सके।

क्‍या ऐसा करना पॉसिबल है
क्या वैभव इस अंतराल में साढ़े पांच करोड़ रुपए का फंड क्रिएट कर सकता है? इस पर मिंट से बात करते हुए ऑप्टिमा मनी मैनेजर्स के संस्थापक और एमडी पंकज मठपाल ने कहते हैं कि 25,000 रुपए होम लोन, 5,000 बेटी की स्कूल फीस और 10,000 रुपए बेटी के भविष्य के निवेश के बाद वैभव के पास 50 हजार रुपए मंथली और बचते हैं। रिटायरमेंट का समय 20 साल का बाकी है और वैभव इस दौरान 5.5 करोड़ का फंड क्रिएट करना चाहते हैं। इस फंड को क्रिएट करने के लिए वैभव को इक्विटी म्यूचुअल फंड की ओर जाना चाहिए। निवेशक को म्यूचुअल फंड के 15 X 15 X 15 नियम को याद रखने की भी जरूरत है, जो निवेशक को इतना बड़ा फंड क्रिएट करने में काफी मदद कर सकता है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- Petrol Diesel Price Today, 25 Dec 2021: क्रिस्‍मस के दिन पेट्रोल और डीजल के दाम जारी, जानिए क्‍या हैं फ्रेश प्राइस

कैसे मदद करेगा 15 X 15 X 15 नियम
पंकज मथपाल ने कहा कि म्यूचुअल फंड के इस 15 X 15 X 15 नियम में 15 साल तक निवेश करने के बाद 15 फीसदी म्यूचुअल फंड रिटर्न मिलने की उम्मीद की जा सकती है. हालांकि, अगर निवेश राशि 15,000 रुपए प्रति माह है, तो निवेशक 15 साल बाद 1 करोड़ रुपए जमा कर सकता है। हालांकि, वैभव के पास 20 साल का समय है तो निवेशक इस एसआईपी नियम में थोड़ा बदलाव कर सकता है। हालांकि, ऐसा करने के बाद भी, मेच्‍योरिटी राशि केवल ₹2 करोड़ के आसपास ही जाएगी।

यह भी पढ़ें:- Gold And Silver Price Today: एक हफ्ते में सोना हुआ सस्‍ता, चांदी की कीमत में आई तेजी

एसआईपी स्‍टेप अप का करें यूज
एसएजी इंफोटेक के एमडी अमित गुप्ता ने मिंट से बात करते हुए कहा कि किसी को अपनी आय में वृद्धि के साथ मासिक एसआईपी राशि बढ़ानी चाहिए। चूंकि निवेशक के पास 20 वर्षों का समय है। इन 20 वर्षों में, सामान्य 15,000 रुपए मासिक एसआईपी करने से टारगेट तक नहीं पहुंचा जा सकता है। निवेशक को 15 फीसदी एनुअल स्टेप अप का उपयोग करना होगा। यदि वह अगले 20 वर्षों के लिए ऐसा करता है, तो उस स्थिति में, यदि निवेशक एक म्यूचुअल फंड एसआईपी शुरू करता है, 20 साल बाद लगभग 5.55 करोड़ रुपए जमा कर पाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi