देश में बेरोजगारी दर में पांच प्रतिशत की कमी, एक साल में 12.6 प्रतिशत से घटकर 7.6 प्रतिशत हुआ

NSO reports के अनुसार, लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन रेशियो में सुधार की वजह से बेरोजगारी दर में गिरावट आ रही है। यह आंकड़ें महामारी के बाद देश में लगातार हो रहे आर्थिक सुधारों की ओर भी इशारा कर रहे हैं।

नई दिल्ली। देश में रोजगार की संभावनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। बेरोजगारी दर घट रही है और रोजगार के दरवाजे खुल रहे हैं। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने एक रिपोर्ट में कहा कि भारत में शहरी क्षेत्रों में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए बेरोजगारी दर अप्रैल-जून 2022 के दौरान घटकर 7.6 प्रतिशत हो गई है। यह दर अभी एक साल पहले 12.6 प्रतिशत थी। लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन रेशियो में सुधार की वजह से बेरोजगारी दर में गिरावट आ रही है। यह आंकड़ें महामारी के बाद देश में लगातार हो रहे आर्थिक सुधारों की ओर भी इशारा कर रहे हैं।

क्या कहते हैं आंकड़ें, महिला बेरोजगारी में कितना बदलाव?

Latest Videos

आंकड़ों पर अगर गौर करें तो जनवरी-मार्च 2022 में देश में शहरी क्षेत्र में बेरोजगारी दर में कमी दर्ज की गई। 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 8.2 प्रतिशत थी। यह आंकड़ें 15वें पीरियोडिकल लेबर फोर्स सर्वे (पीएलएफएस) में सामने आया है। महिलाओं की बेरोजगारी दर में तो सबसे अधिक कमी आई है। शहरी क्षेत्रों में एक साल पहले 15 साल या उससे अधिक आयु की युवतियों-महिलाओं में बेरोजगारी दर 14.3 थी। लेकिन अब यह आंकड़ा 9.5 प्रतिशत पर पहुंच चुका है। शहरी क्षेत्रों में महिलाओं (15 वर्ष और उससे अधिक आयु) में बेरोजगारी दर अप्रैल-जून 2022 में घटकर 9.5 प्रतिशत हो गई है। जबकि जनवरी-मार्च 2022 में यह 10.1 फीसदी थी।

आंकड़ों के अनुसार, शहरी क्षेत्रों में पुरुषों (15 वर्ष और उससे अधिक आयु के) में बेरोजगारी दर एक साल पहले के 12.2 प्रतिशत की तुलना में अप्रैल-जून 2022 में घटकर 7.1 प्रतिशत रह गई। जनवरी-मार्च 2022 में यह 7.7 फीसदी थी।

यह भी जानिए...

एनएसओ के आंकड़ों के अनुसार सीडब्ल्यूएस (वर्तमान साप्ताहिक स्थिति) में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों में श्रम बल भागीदारी दर अप्रैल-जून की तिमाही में 46.8 से बढ़कर 47.5 प्रतिशत तक पहुंच गई है। जबकि यह दर जनवरी-मार्च 2022 की तिहाई में 47.3 प्रतिशत है। श्रमिक जनसंख्या अनुपात (डब्ल्यूपीआर) अप्रैल-जून 2022 में 43.9 प्रतिशत रहा। जबकि जनवरी-मार्च 2022 में यह 43.4 फीसदी रहा था। यह रेशियो एक साल पहले 40.9 प्रतिशत था।

यह भी पढ़ें:

रेप के आरोप में मुरुघा मठाधीश शिवमूर्ति अरेस्ट, लिंगायत समुदाय के राजनीतिक प्रभाव से सभी दलों ने साधी चुप्पी

ED ने अभिषेक बनर्जी और उनकी भाभी को भेजा समन, ममता बनर्जी ने भतीजे पर कार्रवाई की जताई थी आशंका

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी