भारत में खाद्य और पेय सामग्री बनाने वाली कंपनी नेस्ले ने उत्पादन रोका, कोरोना संकट को देखते हुए लिया फैसला

Published : Mar 25, 2020, 12:11 AM IST
भारत में खाद्य और पेय सामग्री बनाने वाली कंपनी नेस्ले ने उत्पादन रोका, कोरोना संकट को देखते हुए लिया फैसला

सार

कंपनी का कहना है कि उसने कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर सरकार के निवारक निर्देशों के अनुपालन के लिए यह कदम उठाया है। नेस्ले इंडिया भारत में खाद्य और पेय सामग्री का भी उत्पादन करती है।


नई दिल्ली. रोजमर्रा की जरूरत के उत्पाद बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने आवश्यक वस्तुओं को छोड़ कर बाकी चीजों का उत्पादन या तो रोक दिया है या उनके उत्पादन को कम कर दिया है।

कंपनी ने कहा सरकार के निर्देशों के अनुसार उठाया कदम

कंपनी का कहना है कि उसने कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर सरकार के निवारक निर्देशों के अनुपालन के लिए यह कदम उठाया है। नेस्ले इंडिया भारत में खाद्य और पेय सामग्री का भी उत्पादन करती है। वह अपना उत्पादन कार्य जारी रखने के विषय में अधिकारियों से सम्पर्क में है। कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि उसने विभिन्न प्रदेशों / केंद्र प्रशासित क्षेत्रों में लोगों के आवागमन पर लागू निवारक प्रतिबंधों को देखते हुए उसने कुछ जगहों पर उत्पादन स्थगित या कम कर दिया है।

उसने कहा है कि उसके कारोबार पर इन निर्णयों के पूरे असर का अनुमान अभी नहीं लगाया जा सकता है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

आज ट्रेन पकड़नी है? स्टेशन जाने से पहले ये 5 चीजें जरूर चेक कर लें, नहीं तो घंटों फंस सकते हैं
एकदम नया बिजनेस आइडिया! थोड़ी सी समझदारी से कमा सकते हैं महीने के लाखों